MLC 2023: Shadab Khan के बल्ले ने मेजर लीग क्रिकेट में मचाया कोहराम, निशाने पर था MI न्यूयॉर्क का यह गेंदबाज

शादाब खान ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (SFU) के लिए अपने तीन ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।

Advertisement

Shadab Khan. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर Shadab Khan ने 15 जुलाई को टेक्सास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में एमआई न्यूयॉर्क (MINY) और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (SFU) के बीच खेले गए मैच में धमाकेदार पारी खेलकर जारी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 में धूम मचा दी।

Advertisement
Advertisement

शादाब खान ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (SFU) के लिए छटवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने चार चौकें और पांच छक्के लगाए, लेकिन अंत में एमआई न्यूयॉर्क (MINY) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शादाब का शिकार करने में कामयाब हो गए।

यहां पढ़िए: एक मैच खेलते ही MLC के मुरीद हुए डेविड मिलर कहा- ‘यह पूरी तरह एक घर की तरह है’

इस बीच, शादाब खान ने 15वें ओवर में एमआई न्यूयॉर्क (MINY) के सरबजीत लड्डा की जमकर धुनाई की। दरअसल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने पहली चार गेंदों पर 6,4,6,6 रन बनाकर शानदार अंदाज में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

यहां देखिए Shadab Khan की वो तूफानी बल्लेबाजी

ऐसा रहा SFU vs MINY मैच का हाल

आपको बता दें, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (SFU) ने जारी MLC 2023 के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 215/5 रन बनाए। इस विशाल टोटल में कोरी एंडरसन (52 गेंदों में 91*) और शादाब ने अहम भूमिका निभाई। एंडरसन और शादाब ने पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की आक्रामक साझेदारी कर अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

एमआई न्यूयॉर्क (MINY) के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सरबजीत लड्डा को एक सफलता मिली। जिसके बाद सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (SFU) ने शानदार गेंदबाजी की, क्योंकि एमआई न्यूयॉर्क (MINY) 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई, और इस तरह आरोन फिंच की SFU टीम ने यह मैच 22 रनों से जीतकर MLC 2023 में विजयी शुरुआत की।

सैन फ्रांसिस्को के लिए कारमी ले रॉक्स और लियाम प्लंकेट ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शादाब खान के हाथ एक सफलता लगी। कोरी एंडरसन को उनकी धुंआधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां पढ़िए: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement