टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मोईन अली ने दिया बड़ा बयान कहा ‘मैं टेस्ट क्रिकेट में और अच्छा कर सकता था’

मैं जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं और अपने क्रिकेट का आनंद उठाना चाहता हूं: मोईन अली

Advertisement

Moeen Ali of England. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर  मोईन अली ने 27 सितंबर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 64 टेस्ट मैच खेलने वाले मोईन अली ने संन्यास का ऐलान करने के बाद एक बड़ा बयान दिया है। मोईन अली का मानना है कि अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेलने का मौका मिलता तो वह बेन स्टोक्स जितना अच्छा ऑलराउंडर खिलाड़ी बन सकते थे।

Advertisement
Advertisement

2015 में न्यूजीलैंड सीरीज को याद करते हुए उन्होंने एक किस्सा साझा किया है। अली ने बताया कि उस सीरीज में उन्होंने और स्टोक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उस सीरीज में वो छह नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और स्टोक्स आठ नम्बर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन कप्तान एलिस्टर कुक ने मोईन से बात करके स्टोक्स को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया और उन्हें इस बात की काफी तकलीफ भी हुई थी।

क्यों बेन स्टोक्स को मोईन अली से ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया ?

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करने के दौरान मोईन अली ने कहा कि “2015 लॉर्ड्स में हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे थे। बेन स्टोक्स ने उस टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। मैं नंबर पर 6 पर बल्लेबाजी कर रहा था और वो नंबर 8 पर। मुझे लगता है कि मैंने बारबाडोस टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए थे।

उसके बाद एलिस्टेयर कुक ने कहा, ‘देखो, मुझे पता है कि तुम अच्छा खेल रहे हो, लेकिन हम चीजों को बदलने जा रहे हैं क्योंकि हमें लगता है कि स्टोक्स और अधिक कर सकता हैं। यह मेरे लिए काफी निराशाजनक था।”

बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए मोईन अली ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। लेकिन उनको कभी-कभी लगता है कि वो भी स्टोक्स की तरह हो सकते थे अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके मिले रहे होते।

इसको लेकर मोईन अली ने कहा कि “मेरे पास उस तरह की तकनीक मौजूद नहीं थी लेकिन अगर मुझे निरंतर मौका मिलता तो मैं अच्छा कर सकता था। उन्होंने आगे कहा कि “मेरी बल्लेबाजी थोड़ी खराब हो गई। मैंने अभी तक जितना किया उससे और बेहतर कर सकता था। टेस्ट क्रिकेट में अधिक रन बनाने के साथ कई शतकीय पारियां भी खेल सकता था।

Advertisement