शारजाह वारियर्स ने आगामी ILT20 के लिए मोईन अली और क्रिस वोक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों को साइन किया

ILT20 में टीमों को 9 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी।

Advertisement

Moeen Ali and Chris Woakes (Image Source: Getty Images)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की नवगठित इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की फ्रेंचाइजी शारजाह वारियर्स ने आगामी पहले सीजन के लिए इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को साइन किया है। मोईन अली के अलावा, शारजाह वारियर्स ने क्रिकेट जगत के कुछ नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिनमें डेविड मालन, एविन लुईस, मोहम्मद नबी और क्रिस वोक्स शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, शारजाह वारियर्स फ्रेंचाइजी का स्वामित्व कैपरी ग्लोबल के पास है, जो भारत में स्थित एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। यह फ्रेंचाइजी जल्द ही यूएई (UAE) के चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है। ILT20 में टीमों को नौ विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी।

शारजाह वारियर्स अपनी चयनित टीम से खुश है

इस बीच, शारजाह वारियर्स के कोच आर श्रीधर ने क्रिकबज के हवाले से कहा: “किसी भी नई फ्रेंचाइजी के लिए टीम बनाना आसान नहीं होता, खासकर तब जब आईपीएल की शीर्ष टीमें भी खिलाड़ियों की तलाश में हों। सच कहूं तो लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल टीमों में जाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खोल सकता है। लेकिन हम अपने टीम संयोजन से खुश हैं। हमारे पास मोईन अली, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, डेविड मालन और एविन लुईस जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और उच्च गुणवत्ता वाले अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर हैं।

हमारे अफगानिस्तान के खिलाड़ी जैसे रहमानुल्ला गुरबाज, नवीन उल-हक, और नूर अहमद संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों, खासकर शारजाह, से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं। फिर हमारे पास क्रिस बेंजामिन, टॉम कैडमोर और मार्क दयाल के रूप में प्रतिभाशाली स्पिनर है। अंत में तेज गेंदबाज जेजे स्मिट और बिलाल खान हमारी लाइन-अप को पूरा करते हैं। हम अपनी टीम से बेहद खुश हैं।”

शारजाह वारियर्स के अब तक के स्क्वॉड पर डालिए नजर –

मोईन अली (इंग्लैंड), डेविड मालन (इंग्लैंड), एविन लुईस (वेस्टइंडीज), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), क्रिस वोक्स (इंग्लैंड), नूर अहमद (अफगानिस्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (अफगानिस्तान), नवीन-उल-हक (अफगानिस्तान) , टॉम कोहलर-कैडमोर (इंग्लैंड, अनकैप्ड), क्रिस बेंजामिन (इंग्लैंड अनकैप्ड), डैनी ब्रिग्स (इंग्लैंड), मार्क दयाल (वेस्टइंडीज, अनकैप्ड), बिलाल खान (ओमान), जेजे स्मिट (नामीबिया)।

Advertisement