ENG vs SA: मोईन अली बने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SA: मोईन अली बने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाज

मोईन अली ने यह अर्धशतक मात्र 16 गेंदों में जड़ा। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए।

Moeen Ali
Moeen Ali. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)

27 जुलाई को खेले जा चुके इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। यह अर्धशतक मात्र 16 गेंदों में जड़ा गया। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 20 ओवरों में 235 रन का लक्ष्य रखा।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 193 रन ही बना पाई। अली के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 53 गेंदों में 90 रनों की आक्रमक अर्धशतकीय पारी खेली।

बता दें, इससे पहले किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2021 में मात्र 17 गेंदों में यह रिकॉर्ड हासिल किया था। इयोन मोर्गन के नाम यह रिकॉर्ड दो बार दर्ज हुआ है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साल 2019 में और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ साल 2020 में 21-21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस लिस्ट में जॉस बटलर और जेसन रॉय का नाम अगला है जिन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया है।

जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने एंडिल फेहलुकवायो के एक ओवर में जड़े 33 रन

जिस समय मोईन अली क्रीज पर उतरे उनके ऊपर किसी भी चीज का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने पहली गेंद से ही प्रहार करना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ जॉनी बेयरस्टो भी दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए रहे। मुकाबले का 17वां ओवर फेंकने आए एंडिल फेहलुकवायो को दोनो ही बल्लेबाजों ने नहीं बख्शा। पहले बेयरस्टो ने उनको शुरुआती 2 गेंदों में 2 छक्के जड़े फिर एक वाइड गेंद के बाद तीसरी गेंद पर अली को स्ट्राइक दी।

अली ने भी उनकी आखिरी 3 गेंदों में 3 छक्के जड़े। फेहलुकवायो के इस ओवर में 33 रन आए। इससे पहले उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के एक ओवर में 20 रन जड़े थे। मोईन अली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला। उन्होंने मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘यह अच्छा समय था मुकाबले में तेजी से रन बनाने का। मैं बाएं हाथ का बल्लेबाज हूं, हमें बस बाएं-दाएं का कॉन्बिनेशन बनाए रखना था। इस पिच में रन बनाना इतना आसान नहीं है। मैंने स्पिनरों के खिलाफ अपने ऊपर भरोसा जताया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से युवा क्रिकेटर ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 गेंदों में 72 रन की आक्रमक अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड ने ये मुकाबला 41 रनों से अपने नाम किया।

close whatsapp