IPL 2023: तो क्या सीएसके में धोनी के उत्तराधिकारी होंगे बेन स्टोक्स? जानिए मोईन अली ने क्या कहा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: तो क्या सीएसके में धोनी के उत्तराधिकारी होंगे बेन स्टोक्स? जानिए मोईन अली ने क्या कहा 

41 साल के हो चुके हैं एमएस धोनी

Moeen Ali, Ben Stokes and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)
Moeen Ali, Ben Stokes and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 के लिए पिछले साल 23 दिसंबर को हुई नीलामी में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रूपए में बेन स्टोक्स को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, तो इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वह सीएसके में धोनी की कप्तानी के अगले उत्तराधिकारी हो सकते हैं।

तो वहीं अब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने बेन स्टोक्स और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अली का मानना है कि स्टोक्स के पास वो सभी खूबियां हैं जो एक कप्तान में होनी चाहिए।

मोइन अली ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में मोइन अली ने बड़ा बयान दिया है। अली ने कहा- सीएसके एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जहां आप मौजूद होने पर खूब एंन्जाॅय करते हैं और इस टीम के लिए खेलना पसंद करते हैं। वह (बेन स्टोक्स) भी इसका आनंद ले रहा है।

तो वहीं काॅन्फ्रेंस में जब टीम के लीडरशिप ग्रुप के बारे में पूछा तो अली ने कहा- ऐसा कोई ग्रुप टीम में नहीं हैं। आपके पास कोच है कप्तान है वे ही बात करते हैं। तो वहीं अगर धोनी को स्टोक्स से कोई सलाह चाहिए होती है या कोई बात करनी है तो चेंजिंग रूम में काफी खुला माहौल है।

इसके बाद अली ने बेन स्टोक्स को सीएसके का कप्तान बनाए जाने के लेकर कहा- मुझे लगता है कि इस बात की संभावना है और निश्चित रूप से यह एक मौका है, क्योंकि उसने टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

हमारे पास कुछ और लोग भी हैं,जैसे ऋतुराज, एक शानदार बल्लेबाज होने के अलावा, उसके पास भी एक अच्छा दिमाग है। इसलिए अंत में फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि फ्रेंचाइजी क्या चाहती है?

close whatsapp