टॉम एबेल ने विकेट बचाने के चक्कर में खुद ही गेंद को स्टंप्स पर मारकर हुए अजीब तरह से आउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

टॉम एबेल ने विकेट बचाने के चक्कर में खुद ही गेंद को स्टंप्स पर मारकर हुए अजीब तरह से आउट

टॉम एबेल ने गेंद को स्टंप्स में ना लगने के लिए लात मारी लेकिन गेंद जूते से लगकर स्टंप्स में जा लगी और बेल गिर गई।

Unlucky Dismissal (Photo Source: Twitter)
Unlucky Dismissal (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप 2022 के सीजन में कई ऐसे प्रदर्शन देखने को मिली है जिसकी सभी जगह तारीफ देखने को मिली है। भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी इस प्रतियोगिता में एक बार फिर से निखर कर सामने आई है वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी अपनी गेंदबाजी से इस प्रतियोगिता में कहर बरपा रहे हैं। यही नहीं इस प्रतियोगिता में हमने कई बेहतरीन कैचेस भी देखें हैं और रन आउट भी। हाल ही में चैंपियनशिप में ल्यूक फ्लेचर का लाजवाब रनआउट भी देखा।

अब इस लिस्ट में एक नाम और भी शामिल होने जा रहा है। ये नाम है पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास का। समरसेट और हैम्पशायर के बीच हो रहे मुकाबले में अब्बास ने एक साधारण गेंद ही डाली थी लेकिन किस्मत उनके साथ थी कि उनको समरसेट टीम के कप्तान टॉम एबेल का विकेट मुफ्त में मिल गया।

टॉम एबेल ने विकेट बचाने के चक्कर में गेंद को मारी लात

ये सब हुआ समरसेट की पारी के 25वें ओवर में। ये ओवर अब्बास कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर अब्बास ने एक लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिसको एबेल ने डिफेंड कर दिया। हालांकि गेंद डिफेंसिव शॉट के बाद वापस बल्लेबाज की ओर जाने लगी। बल्लेबाज ने गेंद को स्टंप्स में ना लगने के लिए लात मारी लेकिन गेंद जूते से लगकर स्टंप्स में जा लगी और बेल गिर गई। इसके बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया गया।

जहां एक तरफ अब्बास की किस्मत ने इस विकेट के लिए उनका साथ दिया वहीं दूसरी ओर एबेल अपनी किस्मत को कोसते हुए पवेलियन की ओर लौट गए। उन्होंने 25 गेंदो में 6 रन बनाए। यह रही वीडियो:

एबेल का विकेट गिरने के बाद समरसेट अपनी पारी को सही तरीके से आगे नहीं बढ़ा पाई और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 211 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी तरफ अब्बास ने 17 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। दिन का खेल खत्म होने तक हैम्पशायर ने बिना विकेट खोए 29 रन बना लिए थे।

close whatsapp