पाकिस्तान क्रिकेट में हुए फेरबदल से मोहम्मद आमिर की हो गई बल्ले-बल्ले

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दिसंबर 2020 में संन्यास ले लिया था।

Advertisement

Najam Sethi (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अभी भी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं अगर वो अपना संन्यास वापस लें लें तो। बता दें, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दिसंबर 2020 में संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले ने तमाम प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया था।

Advertisement
Advertisement

उस समय के पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाज कोच वकार यूनुस के साथ मोहम्मद आमिर का रिश्ता काफी खराब हो गया था और इसी वजह से उन्होंने यह हैरान कर देने वाला फैसला लिया। बता दें, आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से मात्र 27 साल की उम्र में 2019 में संन्यास ले लिया था। कई पूर्व खिलाड़ियों ने और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। मोहम्मद आमिर को इस समय कई फ्रेंचाइजी टी-20 लीग्स में खेलते हुए देखा जा सकता है।

नजम सेठी ने इस बात का भी खुलासा किया कि आमिर को यह बात अच्छी नहीं लगी थी कि PCB ने उस समय उनके साथ काफी गलत बर्ताव किया।

मोहम्मद आमिर ने जो गलती की उसकी सजा वो पूरी कर चुके हैं: नजम सेठी

23 जनवरी को लाहौर में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजम सेठी ने कहा कि, ‘मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं अगर वो अपना संन्यास वापस ले लेतें हैं तो। मैं मैच फिक्सिंग के बिल्कुल भी साथ नहीं हूं। जिन भी खिलाड़ियों ने मैच फिक्सिंग की है उसका सजा जरूर मिलनी चाहिए लेकिन मेरा यह भी मानना है कि एक बार जब उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से खेलने की इजाजत देनी चाहिए।’

PCB अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘ मोहम्मद आमिर का मानना है कि PCB की पिछली सरकार ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जिसमें चयन समिति और अध्यक्ष रमीज राजा भी शामिल है। रमीज राजा का मानना है कि अगर किसी ने मैच फिक्सिंग या उससे संबंधित कोई गलत काम किया है तो उन्हें फिर से पाकिस्तान के लिए खेलना नहीं चाहिए, लेकिन मेरा ऐसा मानना नहीं है। मेरा मानना है कि अगर किसी खिलाड़ी ने अपनी सजा पूरी कर ली है तो वो पाकिस्तान टीम में वापसी कर सकते हैं।’

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान टीम के एक समय के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से राष्ट्रीय टीम को कई मुकाबलों में जीते दिलाई है।

Advertisement