टीम इंडिया के समर्थन में उतरा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, भारत को बताया सर्वश्रेष्ठ टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के समर्थन में उतरा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, भारत को बताया सर्वश्रेष्ठ टीम

मोहम्मद आमिर का ये बयान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद आया है।

Pakistan
LONDON, ENGLAND – JUNE 18 : Mohammad Amir of Pakistan shakes hands with Virat Kohli (Photo by Philip Brown/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में लगातर दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेटर से लेकर देश-विदेश का हर खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया की आलोचना करता हुआ ही नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका समर्थन किया है, साथ ही आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

मोहम्मद आमिर के मुंह से निकले भारत के लिए अच्छे शब्द

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम के पक्ष में अपना बयान दिया है। आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैं अब भी मानता हूं कि भारत एक सर्वश्रेष्ठ टीम है। यह सिर्फ अच्छा समय या बुरा समय होने की बात है। लेकिन, खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना शर्म की बात है। मत भूलिए, यह आखिरकार क्रिकेट का खेल ही है।”

यहां देखिये मोहम्मद आमिर का वह ट्वीट

14 साल के लंबे इंतजार के बाद ये मौका टीम इंडिया के हाथ से निकलता हुआ देख फैंस का गुस्सा खिलाड़ियों पर फूट पड़ा है। कुछ फैंस ने  इस हार के लिए खिलाड़ियों और उनके परिवार को दोषी ठहराया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद कई फैंस ने मोहम्मद शमी पर हार का गुस्सा निकाला था। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में उतर आए हैं।

हरभजन के साथ उलझे थे मोहम्मद आमिर

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर हाल ही में सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भिड़ गए थे। पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने तो शब्‍दों की सभी सीमाओं को पार कर दिया था, जिसके बाद हरभजन सिंह ने भारत और पाकिस्‍तान मैच का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए आमिर पर निशाना साधा जिसमें उन्‍होंने छक्‍का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि फिक्‍सर को सिक्‍सर, मोहम्‍मद आमिर चल दफा हो जाओ।

close whatsapp