मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बाबर आजम की दी अहम सलाह, कहा- एक फाॅर्मेट की कप्तानी छोड़ दो नहीं तो….

साल 2020 से बाबर आजम पाकिस्तान के लिए तीनों फाॅर्मेट में कप्तानी में संभाल रहे हैं। 

Advertisement

Mohammad Azharuddin and Babar Azam (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम को अहम सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें क्रिकेट के किसी एक प्रारुप में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के कुछ सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, जो अपने समय के एक बेहतरीन क्रिकेटर थे, उन्होंने कहा कि बाबर को एक क्रिकेटर के रूप में और अधिक विकसित और अपने खेल के हर पहलू को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।

अलग फाॅर्मेट में अलग कप्तान- मोहम्मद अजहरुद्दीन

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बात-चीत करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन बाबर आजम को एक अहम सलाह देते हुए नजर आए। अजहरुद्दीन ने बाबर को लेकर कहा, वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह लगातार अच्छा कर रहा है। कप्तानी एक वजह है। उसने अभी तक पाकिस्तान की कमान अच्छे से संभाली है।

अपनी इस बात-चीत में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आगे कहा, अब समय आ गया है कि हर टीम के पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान होने चाहिए। दबाव बहुत अधिक है। उन्हें (बाबर आजम) किसी न किसी प्रारूप में कप्तानी छोड़नी होगी।

तो दूसरी तरफ हाल में ही हुई एक क्रिकेट काॅन्फ्रेंस में बाबर आजम कह चुके हैं कि, मुझे अपने आप को किसी को भी साबित नहीं करना है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। मेरा ध्यान पाकिस्तान के लिए अच्छा करने पर केंद्रित है।

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाज है बाबर

बता दें कि क्रिकेट जगत में विराट कोहली की बाबर आजम से अक्सर तुलना होती रहती है। तो वहीं बाबर आजम मात्र 28 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 टी-20 मैच खेल चुके हैं। मई 2015 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले बाबर आजम अब तक पाकिस्तान के लिए 3696 टेस्ट, 4813 वनडे और 3355 टी-20 रन बना चुके हैं।

Advertisement