मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने जमाने के इस खिलाड़ी को IPL में खेलते देखना पसंद करते

यह खिलाड़ी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नो में जोड़ा।

Advertisement

Former Indian cricket captain Mohammad Azharuddin. (Photo By Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) द्वारा वर्ष 2008 में की गई थी। आज आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ और पसंदीदा फ्रेंचाइजी लीग है। जहां दुनिया का हर खिलाड़ी खेलना चाहता है। यहां सिर्फ नाम और शोहरत ही हासिल नहीं होती, बल्कि आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के करियर भी बना दिए हैं और कई नई प्रतिभाओं को भी जन्म देने का काम किया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, जब आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था तब महान खिलाड़ियों की एक पीढ़ी बीत चुकी थी। जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में गेंद और बल्ले से राज किया। उन महान खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन उन्ही में से एक हैं।

अजहरुद्दीन को कलाई का जादूगर कहा जाता था और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई यादगार मैच खेले। साथ ही वह इस दौरान कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ भी मैदान में खेले हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लिया कपिल देव का नाम

अजहरुद्दीन हो हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने पूछा कि वह अपने जमाने के किस खिलाड़ी को IPL में खेलते हुए देखना पसंद करते। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा वह दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक और भारत के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव को आईपीएल में खेलते देखना चाहते।

 

अजहरुद्दीन ने इसका कारण कपिल देव का हरफनमौला होना बताया। IPL टीमें हमेशा ही अच्छे हरफनमौला खिलाड़ियों की तलाश में रहती हैं, और कपिल देव किसी भी टीम के लिए परफेक्ट खिलाड़ी होते। क्योंकि वह टीम को सही संतुलन देने में सक्षम होते। वह गेंदबाजी में प्रभावी तो रहते ही वहीं निचलेक्रम में उनकी पावर हिटिंग किसी भी टीम के लिए सोने पे सुहागा होती।

बता दें, कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहला विश्व कप जीता और भारतीय क्रिकेट का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में जुड़ा। पूर्व कप्तान ने 1990 के दशक में क्रिकेट की दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी माना जाता है। कपिल देव ने भारत के लिए 9000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और 687 विकेट के लिए।

Advertisement