‘वापसी कैसे करें, कोई पुजारा से सीखे’- चेतेश्वर पुजारा को लेकर बोले मोहम्मद कैफ
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है।
अद्यतन - दिसम्बर 14, 2022 12:00 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के दृढ़ निश्चय की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। कैफ ने कहा कि इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब फाॅर्म के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारतयीय टेस्ट टीम जगह नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने जिस तरह वापसी कर टीम इंडिया में जगह बनाई, वह काबिलेतारीफ है।
बता दें कि पुजारा ने टेस्ट टीम से ड्राप होने के बाद हार नहीं मानी और काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 में ससेक्स के साथ करार किया। पूरे सीजन वह टीम की ओर से खेले और रनों के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया। तो अब कैफ ने पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कैफ ने पुजारा के लिए कही ये बड़ी बात
बता दें कि सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक चर्चा में एनडीटीवी के साथ बातचीत में मोहम्मद कैफ ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैफ ने कहा टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने जिस तरह रन बनाए उन्होंने युवा खिलाड़यों के लिए एक उदाहरण पेश किया है कि कमबैक कैसे किया जाता है।
वह काउंटी क्रिकेट खेलने गए, उन्होंने चार दिवसीय मैचों और 50 ओवरों के मैचों में शतक बनाए, जिससे चयनकर्ताओं ने उन्हें वापस टीम में चुना। उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया कि चयनकर्ताओं ने उनके सामने सरेंडर कर दिया।
कैफ ने आगे कहा, उम्र किकेट के साथ कुछ नहीं कर सकती है। यह एक स्किल गेम है। यह फुटबॉल नहीं है, जहां आपको मैच के दौरान लगातार ऊपर-नीचे भागना पड़ता है। दरअसल, उम्र एक प्लस पॉइंट है। आप अनुभव के साथ सीखते हैं और सुधार करते हैं। पुजारा, कोहली और रोहित इसके प्रमुख उदाहरण हैं।
कैफ ने आगे कहा, टेस्ट क्रिकेट एक स्किल बेस्ड क्रिकेट है। आपको कुछ दिनों के लिए खेलना होता है जिसके लिए आपको अनुभव की जरूरत होती है। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो टर्निंग और सीमिंग ट्रैक पर बल्लेबाजी कर सके और आप समय के साथ बेहतर होते जाते हैं। पुजारा इसका प्रमुख उदाहरण हैं।