आईपीएल 2023: इस सीजन के सबसे महंगे क्रिकेटर सैम करन के बचाव में सामने आए मोहम्मद कैफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: इस सीजन के सबसे महंगे क्रिकेटर सैम करन के बचाव में सामने आए मोहम्मद कैफ

पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Mohammad Kaif and Sam Curran. (Image Source: BCCI-IPL/Instagram)
Mohammad Kaif and Sam Curran. (Image Source: BCCI-IPL/Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जारी 16वां संस्करण अन्य संस्करणों की तरह ही अब तक रोमांच और आश्चर्यों से भरा रहा, जहां कई बड़े नामी प्लेयर्स फ्लॉप रहे, तो वहीं युवा क्रिकेटरों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

आईपीएल 2023 नीलामी में प्राइस टैग के कारण सुर्खियां बटोरने वाले लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी इस सीजन में फ्लॉप में रहे, जिनमें हैरी ब्रूक, कैमरून ग्रीन, बेन स्टोक्स और सैम करन शामिल है। अगर हम सैम करन की बात करे तो, पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2023 नीलामी में 18.5 करोड़ रूपये खर्च कर इंग्लैंड के ऑलराउंडर को साइन किया था, लेकिन अंत में वह टीम के लिए बेहद महंगे साबित हुए।

मोहम्मद कैफ ने किया सैम करन का बचाव

सैम करन ने जारी आईपीएल 2023 में अब तक 13 मैचों में करीब 23 के औसत से 227 रन बनाए हैं, जबकि करीब 50 के औसत और 10 की इकॉनमी रेट से केवल 9 विकेट लिए हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सैम करन के इस सीजन में प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि प्राइस टैग के आधार पर क्रिकेटर के प्रदर्शन का आकलन करना गलत है। कैफ ने आगे कहा पंजाब किंग्स (PBSK) से गलती कागिसो रबाडा जैसे गेंदबाज को बेंच गरम करने के किए छोड़ देने में हुई है।

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा: “किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को उसकी कीमत के आधार पर आंकना सही नहीं है। सैम करन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के कारण नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सामने आए थे। लेकिन पंजाब के साथ समस्या यह है कि उन्होंने कागिसो रबाडा जैसे परखे और सिद्ध गेंदबाज को टूर्नामेंट के अधिकांश भाग में डगआउट में बैठाए रखा।”

आपको बता दें, पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, और आज यानी 19 मई को धर्मशाला में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेलेगी। इस समय पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2023 की अंकतालिका में आठवें स्थान पर है।

close whatsapp