‘कौन है हमारा डेथ बॉलर?- बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद मोहम्मद कैफ ने भारत की रणनीति पर सवाल उठाए सवाल
मोहम्मद कैफ ने यह भी कहा है कि भारत ने दबाव में गलतियां की और टीम को हार नसीब हुई।
अद्यतन - दिसम्बर 6, 2022 10:51 पूर्वाह्न

भारत के बांग्लादेश दौरे के पहले ही मैच में मेजबान बांग्लादेश ने मेहमान भारतीय टीम को 1 विकेट से रोमाचंक तरीके से हरा दिया है। बता दें कि कल 4 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला गया था।
इस लो स्कोरिंग मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित एंड कंपनी शाकिब अल हसन (5 विकेट) और इबादत हुसैन (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 41.2 ओवर में 186 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही 73 रन बना पाए।
हालांकि इस टारगेट के बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने मैच को भारत की झोली में डाल ही दिया था कि मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान की 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर इस मैच में बांग्लादेश को 1 विकेट से जीत दिलाई। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की आखिरी ओवरों में खराब गेंदबाजी को लेकर क्रिकेट बिरादरी ने काफी सवाल उठाए थे और उसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी शामिल थे।
कैफ ने टीम इंडिया से पूछा ये कठिन सवाल
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले वनडे मैच के खत्म होने के बाद मोहम्मद कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए टीम इंडिया से एक कठिन सवाल पूछ लिया है। कैफ ने भारतीय गेंदबाजी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, यह भारत का मैच था, टीम ने मैच में 9 विकेट निकाले थे।
भारतीय गेंदबाजी बेहतरीन थी, वे बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया को मैच में वापिस लेकर आए। 40वें ओवर तक शानदार गेंदबाजी हुई, लेकिन आखिरी 10 ओवरों के लिए हमारा डेथ बॉलर कौन है? क्या ये दीपक चाहर हैं या कुलदीप सेन हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कैफ ने कहा, हमने मैच में कैच छोड़े, पर केएल राहुल अक्सर ऐसा नहीं करते हैं। टी-20 विश्व कप में उन्होंने शानदार तरीके से लिटन दास को आउट किया था। सुंदर ने कैच लेने के लिए डाइव नहीं लगाई, फील्डर दबाव में दिखे और हमने दबाव में गलतियां की।