मोहम्मद रिजवान नहीं दे रहे भारत-पाकिस्तान मैच को ज्यादा तवज्जो

भारत-पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर बनाया जाता है क्रेज- रिजवान।

Advertisement

Mohammad Rizwan. (Photo by Aamir QURESHI / AFP) (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

IPL के बाद सभी को टी-20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टक्कर होगी। इस महा-मुकाबले को लेकर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी अब बड़ा बयान दे डाला है, रिजवान से पहले भी वहाब रियाज, बाबर आजम सहित कई खिलाड़ी इस मुकाबले पर अपनी बात रख चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

मोहम्मद रिजवान के मुताबिक भारत के साथ मुकाबले को भी बाकी मैच की तरह ही खेलेंगे

24 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच ये बड़ा मैच खेला जाएगा, जिसे लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। वहीं, अभी तक इस मैच को लेकर ज्यादा बयान पाकिस्तान से ही आए हैं, जहां वहाब और बाबर के मुताबिक टीम को यूएई की पिच का काफी कुछ पता है जिससे वो भारत को हराने का दम रखते हैं। साथ ही शोएब अख्तर ने भी इस मैच को सबसे बड़ा मैच करार दे दिया है।

*भारत-पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर बनाया जाता है क्रेज- रिजवान।
*रिजवान के मुताबिक भारत के साथ मुकाबले को भी बाकी मैच की तरह ही खेलेगी टीम।
*हम इस मैच को लेकर कोई दबाव नहीं लेंगे, वरना टीम का खेल बिगड़ जाएगा- मोहम्मद रिजवान ।
*मुझे नहीं लगता यूएई की पिच किसी एक टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी।

उमर गुल ने दी थी पाक टीम को खास सलाह

वहीं, पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने भी इस मैच को लेकर पाक टीम को एक खास सलाह दी थी। जहां गुल ने कहा था कि पाकिस्तान टीम को मैच में पकड़ बनाने के लिए सबसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट लेना होगा, जिसके बाद पाक टीम मैच जीत सकती है। अब देखना होगा कि 24 अक्टूबर को बाजी कौन-सी टीम अपने नाम करती है।

Advertisement