“मैं गर्व से कहता हूं कि मैं मुसलमान हूं”: CWC 2023 में हुए सजदा विवाद पर फूटा Mohammad Shami का गुस्सा

मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं।

Advertisement

Mohammad Shami. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने उन सभी आलोचकों को जमकर फटकार लगाई है, जिन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान सजदा करते-करते रुकने के लिए उनकी खूब आलोचना की थी।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कसुन रजिता को आउट कर इस मैच में अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया, उन्होंने मैदान पर ही घुटने में बैठकर अपने दोनों हाथों से जमीन को छूकर जश्न मनाया।

जिसे देख कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) सजदा करना चाहते थे, लेकिन वो बीच में ही लोगों की आलोचना की वजह से रुक गए। यह बात सीनियर तेज गेंदबाज को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और अब उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में उन आलोचकों की बोलती बंद की।

Mohammad Shami ने अपने आलोचकों की लगाई क्लास

मोहम्मद शमी ने एजेंडा आज तक पर बात करते हुए कहा, “अगर मुझे दुआ करनी होती तो कौन मुझे रोक सकता था? जब कोई दूसरा दुआ कर रहा होता है, तो मैंने उसे कभी नहीं रोका है। अगर मुझे दुआ करनी है तो मैं दुआ करूंगा और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं? मैं गर्व से कहता हूं कि मैं मुसलमान हूं। मैं यह बात इसलिए गर्व से बोलता हूं, क्योंकि मैं एक भारतीय हूं।”

यहां पढ़िए: ‘सिडनी या चेन्नई, कहां मिलना चाहेंगे?’: नाथन लियोन से दोस्ती बढ़ा रहे हैं अश्विन, या फिर दे रहे हैं खुली चुनौती!

भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा, “अगर मुझे दुआ करनी है तो मैं किसी से अनुमति नहीं लूंगा। अगर मुझे किसी से अनुमति लेनी पड़ी तो मैं इस देश में क्यों हूं? क्या मैंने इससे पहले 5 विकेट हॉल लेने के बाद कभी दुआ नहीं की है? मैंने पहले भी कितनी बार 5 विकेट हॉल लिया है। आप मुझे बता दें कहां दुआ करनी है, मैं वहां जाकर दुआ कर लूंगा। मैं आपको बता दूं ऐसे लोग किसी भी एक तरफ नहीं होते हैं। उन्हें बस लड़ाई लगानी है।”

“मैं बहुत ही थक गया था”- Mohammad Shami

श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी पर शमी ने आगे कहा, “मैंने श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में 200% मेहनत के साथ गेंदबाजी की थी। विकेट लगातार गिर रहे थे और जब मैंने तीन विकेट ले लिए थे, तब मुझे लगा कि मैं इस मैच में 5 विकेट हॉल ले लूंगा। कई बार गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगकर फर्स्ट स्लिप और दूसरी स्लिप की ओर जा रही थी, लेकिन मुझे विकेट नहीं मिल रहा था और मैं बहुत ही थक गया था।

मैं पूरी मेहनत से गेंदबाजी कर रहा था और जब मैंने 5 विकेट ले लिए, तब मैं ग्राउंड पर घुटने के बल बैठ गया। जिन लोगों को ये चीज गलत लगी, मुझे लगता है उनके पास करने के लिए कोई दूसरा काम नहीं है, इसलिए वे इस तरह की गलत बातें करते हैं।”

Advertisement