सफेद गेंद के सरताज बने सिराज, वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का किया अपने नाम ताज - क्रिकट्रैकर हिंदी

सफेद गेंद के सरताज बने सिराज, वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का किया अपने नाम ताज

मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है। भारतीय तेज गेंदबाज के अब 729 अंक हो गए हैं।

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में गेंदबाज़ी में पहला स्थान ग्रहण किया है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

बता दें, मोहम्मद सिराज ने इस वनडे सीरीज में दो वनडे मुकाबलों में 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी जिसमें सिराज ने तीन मुकाबलों में 9 विकेट झटके थे।

मोहम्मद सिराज के अलावा जिन भारतीय गेंदबाजों ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान अपने नाम किया है वो हैं- कपिल देव, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, मनिंदर सिंह और रवींद्र जडेजा।

सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है। भारतीय तेज गेंदबाज के अब 729 अंक हो गए हैं।

टॉप 10 वनडे गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं

मोहम्मद सिराज के अलावा मोहम्मद शमी की रैंकिंग में भी बड़ा इजाफा हुआ है। उन्होंने 11 पायदान की लंबी उछाल लगाई है और अब वो 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 2 मुकाबलों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। कुलदीप यादव अब 19वीं रैंकिंग में पहुंच चुके हैं जबकि शार्दुल ठाकुर 35वां पायदान हासिल कर चुके हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों में 360 रन जड़े थे। उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक अपने नाम किया था। वो पहली बार पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हुए हैं। उन्होंने 6वां स्थान ग्रहण किया है।

कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी वनडे सीरीज में कुल 186 रन बनाए थे और वो अब 8वां स्थान ग्रहण कर चुके हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तीनों ही लिस्ट में अपना नाम काफी ऊपर किया है। बल्लेबाजी रैंकिंग में वो 75वें स्थान पर आ चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में वो 80वें पायदान और ऑलराउंडर की सूची में पांड्या 17वें पायदान पर पहुंच चुके हैं ।

close whatsapp