IND v AUS: वनडे सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन का खामियाजा सिराज को भुगतना पड़ा, छीन गई वनडे की बादशाहत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज थे मोहम्मद सिराज।
अद्यतन - मार्च 22, 2023 4:10 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज साल की शुरूआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज थे।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दौरान फ्लॉप प्रदर्शन के चलते मोहम्मद सिराज ने नंबर-1 की पोजिशिन खो दी है। वनडे रैंकिंग में अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले पायदान पर आ गए हैं।
वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आए सिराज
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल रहने के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों से ही बाहर हैं। लेकिन फिर भी वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ जोश हेजलवुड नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। जोश हेजलवुड 713 पाइंट के साथ पहले और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 708 पाइंट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 37 रन दिए थे। खराब गेंदबाजी के चलते भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। फ्लॉप प्रदर्शन के चलते सिराज वनडे रैंकिंग में 702 पाइंट के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जो सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। 702 पाइंट के साथ वह भी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है।
तीसरे वनडे मैच में अब तक ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले 10 ओवर में कंगारूओं ने बिना विकेट गंवाए 61 रन बना लिए थे। लेकिन फिर 11वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। ओपनर ट्रैविस हेड (33 रन) पर पवेलियन लौट गए।
इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने तीसरे वनडे मैच में मिचेल मार्श को (47 रन) और कप्तान स्टीव स्मिथ को शून्य रन पर पवेलियन भेजा। खबर लिखें जाने तक ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना चुका है। एलेक्स कैरी (10 रन) और मार्कस स्टोइनिस (2 रन) पर क्रिज पर मौजूद है।