मोहम्मद आमिर को उम्मीद है कि वह अगले सीजन से आईपीएल में खेल सकेंगे | Crictracker Hindi

मोहम्मद आमिर को उम्मीद है कि वह अगले सीजन से आईपीएल में खेल सकेंगे, RCB से खेलने की इच्छा जताई

पाकिस्तान क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं आमिर

Mohammed Amir (Image Credit- Twitter X)
Mohammed Amir (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में खेलने की इच्छा जाहिर की है, अगर वह योग्य हो जाते है तो। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से वह यूके की नागरिकता प्राप्त करने के लिए कोशिश में लगे हुए हैं।

तो वहीं, अगर वह नागरिकता प्राप्त करने में सफल रहते हैं, तो वह इंग्लैंड को नागरिक होने के नाते आईपीएल में खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। लेकिन अब इससे पहले उन्होंने आईपीएल में खेलने की चाहत और संभावित परिणामों के बारे में बात की है।

मोहम्मद आमिर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान के एक क्रिकेट शो हारना मना है पर बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने कहा- अगले साल तक शायद मेरे पास आईपीएल खेलने का मौका होगा। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं क्यूं नहीं आईपीएल खेलूंगा। मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं थी, फिर भी हमारे कुछ पूर्व खिलाड़ी कमेंट्री और फ्रेंचाइजी टीमों की कोचिंग कर रहे थे।

आमिर ने आगे कहा- विराट एक महान खिलाड़ी हैं जो टैलेंट की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने मुझे अपना बल्ला दिया और मैं उनके इस व्यवहार से अभिभूत हो गया। मैंने हमेशा उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा की है और वह मेरी गेंदबाजी का सम्मान करते हैं। मैंने उस बल्ले से कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं।

तो वहीं, हारना मना है शो में मोहम्मद आमिर के साथ चर्चा में भाग ले रहे मोहम्मद शहजाद ने कहा- आरसीबी को अपनी गेंदबाजी की समस्या को ठीक करने के लिए आमिर जैसे गेंदबाज की जरूरत है। उनकी बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है, लेकिन गेंदबाजी एक समस्या रही है। अगर आमिर उनके साथ जुड़ते हैं, तो वे खिताब जीत सकते हैं।

close whatsapp