22 गज पर गेंद से नहीं बना काम, तो अब Mohammed Shami ने लिया बल्ला थाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

22 गज पर गेंद से नहीं बना काम, तो अब Mohammed Shami ने लिया बल्ला थाम

आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेला जाएगा सीरीज का चौथा टी20 मैच।

Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)

Mohammed Shami ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का वो हिस्सा हैं। ऐसे में शमी की 22 गज पर वापसी ज्यादा शानदार नहीं रही, जिसका नजारा तीसरे टी20 मैच में दिख गया है। वहीं अब चौथे टी20 मैच की बारी है और उससे पहले शमी ने खास तैयार की है।

कैसा रहा था Mohammed Shami का प्रदर्शन?

Mohammed Shami ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे टी20 मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ शमी संघर्ष करते हुए नजर आए। इस दौरान शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओवर डाले थे, लेकिन उनको एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंंने कुल 25 रन दिए थे। टीम इंडिया में वापसी से पहले ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा था और शानदार प्रदर्शन कर रहा था, दूसरी ओर अब शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Mohammed Shami ने गेंद छोड़ थाम लिया बल्ला

*आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेला जाएगा सीरीज का चौथा टी20 मैच।
*इस मैच से ठीक पहले शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 नई तस्वीरें शेयर की।
*पहली तस्वीर में Shami बल्ले के साथ नजर आए, नेट्स में किया काफी अभ्यास।
*बल्ले से देना चाहते हैं शमी योगदान, घरेलू क्रिकट में की थी शानदार बल्लेबाजी।

ये पोस्ट शेयर किया है Mohammed Shami ने

टीम इंडिया का फोकस वापसी पर है

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया था, इस दौरान SKY की टीम ने पहले 2 टी20 मैच अपने नाम किए थे। वहीं तीसरा टी20 मैच इंग्लिश टीम जीत गई थी, लेकन उसके बाद भी सीरीज में अभी टीम इंडिया 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया के पास आज पुणे में होने वाले टी20 मैच में वापसी का मौका है और टीम इंडिया चौथा टी20 मैच जीत जाती है तो सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना लेगी।

एक नजर डालते हैं भारतीय टीम की इन तस्वीरों पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp