Mohammed Shami हुए IPL 2024 से बाहर

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, पिछले सीजन के पर्पल कैप विनर पूरे टूर्नामेंट से बाहर

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Gujrat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)
Gujrat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत जल्द होने वाली है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2014 की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि उसके बाद से ही चोटिल होने की वजह से वो भारतीय टीम से बाहर थे। अब गुजरात टाइटंस को काफी बड़ा झटका लग चुका है क्यूंकि मोहम्मद शमी टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी इस अनुभवी गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट अपने नाम किए थे और वो 2023 सीजन में शमी ने पर्पल कैप जीती थी।

सीनियर बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, ‘शमी जनवरी के आखिरी हफ्ते में लंदन में थे और उन्होंने अपने घुटने के लिए स्पेशल इंजेक्शन लिए थे और उन्हें यह भी बताया गया था कि तीन हफ्ते में वो फिर से भागना शुरू कर सकते हैं। हालांकि इंजेक्शन ने अपना काम नहीं किया और अब आखिरी विकल्प सर्जरी ही है। वो सर्जरी के लिए जल्द ही UK जाएंगे।’

IPL 2024 से बाहर हुए Mohammed Shami

भले ही गुजरात टाइटंस के पास और भी कई अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उनको आगामी सीजन में मोहम्मद शमी की कमी काफी खलने वाली है। 2022 सीजन में भी मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को टीम ने अपने नाम किया था जबकि 2023 संस्करण में फ्रेंचाइजी ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब आगामी सीजन में एक बार फिर से गुजरात टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगी और दूसरी बार इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए