मुझे फ़ासी पर लटका देना यदि मैं दोषी पाया जाता हूँ – मोहम्मद शमी

Advertisement

Mohammed Shami (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जीवन में चल रहा विवाद ऐसा लग रहा है खत्म होने नाम नहीं ले रहा है क्योंकी उनकी पत्नी हसीन जहां रोज शमी के खिलाफ कुछ ना कुछ नया खुलासा करती जा रही है और इसकी वजह से शमी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हसीन ने शमी के उपर जो सबसे बड़ा आरोप मैच फिक्सिंग को लेकर लगाया है उसके बाद उनके क्रिकेट जीवन को लेकर काफी बड़ा प्रश्नचिन्ह लग चुका है और सुप्रीम कोर्ट की तरह से नियुक्त क्रिकेट प्रशासको की समिति ने इस आरोप की जांच बीसीसीआई को करने का आदेश दे दिया है.

Advertisement
Advertisement

शमी नकार रहे सभी आरोप

मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के अभी तक जीतने भी आरोप लगायें है उन सभी को सिरे से खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया है वहीँ बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार शमी के उपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर सकते है ऐसी खबरे भी आ रही है. फिलहाल शमी के लिए स्थितियां सुधरने जे बजाएं और अधिक गंभीर होती हुयीं दिख रही है और ऐसा लग रहा है कि उनका इस आईपीएल सीजन में भी बाहर बैठना तय है.

मुझे फ़ासी पर लटका देना

अपने उपर लगे सभी आरोपों के बारे में इस क्रिकेट खिलाड़ी ने इंडिया न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि यदि उनके उपर आरोप सिद्ध हो जाते है तो उन्हें फ़ासी पर लटका देना शमी ने अपने इस बयान में कहा कि “भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मेरा वार्षिक अनुबंध रद्द कर दिया है फिर भी मैं फ्री में खेलने को तैयार हूँ वो भी पहले जैसे. लेकिन यदि बीसीसीआई की जांच में मुझे दोषी पाया जाता है तो मुझे फ़ासी पर लटका दीजियेगा.”

बेटी को भी प्यार नहीं करते है

इस बयान के कुछ घंटे ही शमी की पत्नी ने उनपर एक और आरोप लागते हुए कहा था कि शमी ने कभी भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से नहीं निभाया है एक पिता होने के नाते. वह अपनी बेटी से बिल्कुल भी प्यार नहीं करते है. जहां ने इससे पहले शमी के मोबाईल के स्क्रीन शॉट पोस्ट किये थे जिसमे वो किसी महिला से बात कर रहे थे और इसी के बाद सारा विवाद खड़ा हो गया था.

Advertisement