पहली बार अपने उपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया मोहम्मद शमी ने
अद्यतन - मार्च 10, 2018 8:05 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय मोहम्मद शमी को लेकर काफी चर्चा चल रही है जबसे उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ किसी दूसरी महिला के साथ सम्बन्ध होने के साथ उनपर मारपीट का आरोप भी लगाया साथ ही मैच फिक्सिंग को लेकर भी शमी पर सवाल खड़े किये जिसके बाद शमी लगातार इन सभी आरोपों को झूठा करार दे रहे थे लेकिन शमी ने पहली बार अपनी पत्नी के सभी आरोपों पर आकर बोला है.
मरना पसंद करूँगा लेकिन दोखा देना नही
मोहम्मद शमी ने एबीपी से इस मामले पर पहली बार बोलते हुए अपनी पत्नी के फिक्सिंग के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि “जहाँ तक मेरे खेल का सवाल है है मैंने आज तक जीतना भी खेल खेला है दिल से खेला है और रहा सवाल दोखा देने का तो मैंने हमेशा अपनी देश की आर्मी का पूरा सम्मान किया है जो बोर्डर पर हमारे लिये हर समय लडती रहती है और वो हमारे लिए जान दे सकती है, तो मैं भी अपने देश को दोखा देना पसंद नहीं करूँगा और ऐसा करने से पहले मैं मरना पसंद करूँगा.”
कौन है मोहम्मद भाई और अलिश्बा
हसीन जहां ने शमी पर जब ये सारे इल्जाम लगाएं तो उसमे दो नाम सबसे अधिक सामने आयें जिसमे एक पाकिस्तानी महिला अलिश्बा और मोहम्मद भाई जिनसे शमी पर पैसे लेने का आरोप उनकी पत्नी ने लगाया है जिस पर शमी ने इस इंटरव्यू पर बोला कि “जहाँ तक किसी पैसे का लेनदेन का सवाल है तो यदि मैंने कोई पैसे लिए होंगे तो मेरे अकाउंट में जरुर आयें होंगे या किसी अकाउंट में जरुर गेने होंगे जिसके लिए मैं खुद चाहता हूँ कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए साथ जो कुछ भी सामने आयें उसे मुझे नहीं बल्कि पूरे देश को बताना चाहिए जिससे सभी को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए.
करियर दावं पर
इस समय मोहम्मद शमी के लिए इस पूरी घटना के के बाद जो सबसे खराब बात हुयीं वह बीसीसीआई से पहले उन्हें केन्द्रीय अनुबंध में जगह ना मिलना और उसके बाद आईपीएल में भी उनके खेलने पर सवाल खड़े हो गयें है, जिसके बाद पूरे करियर को लेकर काफी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जिसपर मोहम्मद शमी ने इस इंटरव्यू में जवाब दिया कि “अभी बीसीसीआई ने मुझे पूरी तरह से बाहर नहीं किया है और जब इस मामले की पूरी जांच हो जायेगी और उसके बाद बीसीसीआई जो भी निर्णय लेगी उसको मैं पूरी तरह से मानूंगा.”
अकेला महसूस कर रहा हूँ
जिस हालात से मोहम्मद शमी इस समय गुजर रहे है उसमे वे खुद को काफी अकेला महसूस कर रहे है और जिस पर शमी ने कहा कि “सबसे बड़ी तन्हाई मेरे साथ इस समय ये है मेरे लिए कि मेरा परिवार मेरे साथ नहीं है जो मेरी ताकत है वह मेरे साथ नहीं है और सबसे पहले मैं अपनी ताकत को अपने साथ करूँगा और उसके बाद मैं सभी चीजों से लडूंगा.”
कार वाला फोन किसका था
शमी की पत्नी ने फोन से ही इस पूरे मामले को उजागर किया था जिसके बाद शमी से जब इस फ़ोन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि “वह फोन मेरा नहीं है और मोहम्मद भाई मेरे दोस्त है जिनको सभी जानते है इसके आलव मैं सभी से कहना चाहता हूँ कि ये एक परिवार का मामला है जिसमे एक बच्ची की जिंदगी खराब हो रही है और सभी को इस तरफ ध्यान रखते हुए इस मामले को परिवार की तरह बैठकर सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.”