‘बल्लेबाज’ के तौर पर होगी मोहम्मद शमी की क्रिकेट में वापसी, नहीं करते दिखेंगे गेंदबाजी!
फैन्स के साथ मोहम्मद शमी ने एक नई रील वीडियो की इंस्टा पर शेयर।
अद्यतन - May 10, 2024 6:02 pm

IPL 2023 में गुजरात टीम ने CSK के खिलाफ फाइनल खेला था, वहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उस सीजन पर्पल कैप जीती थी। वहीं इस साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, साथ ही GT को शमी की कमी काफी ज्यादा खली। इस बीच तेज गेंदबाज क्रिकेट में वापसी की तैयारी शुरू कर चुका है और इस बीच शमी ने खास वीडियो शेयर किया है फैन्स के साथ।
केएल राहुल का दिया मोहम्मद शमी ने साथ
हाल ही में LSG बनाम SRH टीम के मैच खत्म होते ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें LSG टीम के मालिक Sanjiv Goenka राहुल को लताड़ लगाते हुए नजर आए थे, जिसे लेकर अब मोहम्मद शमी ने भी बयान दिया है। शमी ने कहा कि अगर इस तरह की चीजें कैमरे के सामने होती है, तो ये काफी ज्यादा ही शर्म की बात है।
बतौर बल्लेबाज होगी मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी
*फैन्स के साथ मोहम्मद शमी ने एक नई रील वीडियो की इंस्टा पर शेयर।
*इस नई रील में शमी अपने बल्लों को तैयार करते हुए आ रहे हैं नजर।
*कैप्शन में लिखा- मैं अपनी कहानी फिर से लिखने के लिए तैयार हूं।
*टखने की सर्जरी के बाद अब क्रिकेट में वापसी पर फोकस है शमी का।
ये नई रील वीडियो शेयर की है मोहम्मद शमी ने हाल ही में
अपने नए लुक को लेकर भी तेज गेंदबाज ने बटोरी हैं सुर्खियां
गिल की कप्तानी में सफल नहीं हो पाई गुजरात टीम
2 साल पहले गुजरात टीम की IPL में एंट्री हुई थी, 2022 में डेब्यू करते ही इस टीम ने खिताब जीता और 2023 में भी फाइनल खेलते हुए Runner Up रहे। वहीं हार्दिक के जाने के बाद GT ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान बनाया, लेकिन गिल की कप्तानी में ये टीम वो कमाल नहीं दिखा पाई जो हार्दिक की कप्तानी में दिखाया था। ऐसे में इस साल ये टीम आपको प्लेऑफ में खेलते हुए नहीं दिखेगी। साथ ही गिल की बल्लेबाजी भी ज्यादा खास नहीं रही और वो भी कई मौकों पर संघर्ष करते हुए नजर आए अपनी टीम के लिए।