लंंबे समय बाद अपनी बेटी से मिले Mohammed Shami, गेंदबाज हो गया था हद से ज्यादा भावुक
Shami ने इंस्टा पर शेयर की काफी ज्यादा इमोशनल रील वीडियो।
अद्यतन - Oct 2, 2024 3:39 pm

टीम इंडिया के गेंदबाज Mohammed Shami सोशल मीडिया के भी सुपरस्टार हैं, जहां शमी को रील्स का असली किंग बोला जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी। वहीं इस बार शमी ने एक ऐसी रील वीडियो शेयर कर दी है, जिसे देख आप खुद भी काफी इमोशनल हो जाएंगे और ये रील वीडियो फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो गई है।
नई अपडेट आई है Mohammed Shami को लेकर
सभी को उम्मीद थी कि Mohammed Shami की टीम इंडिया में वापसी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो जाएगी, लेकिन अब शमी का BGT ट्रॉफी खेलना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार अपनी वापसी की तैयारी कर रहे हैं शमी का घुटना सूज गया है, जिसके चलते अब वो क्रिकेट से 6 से 8 हफ्ते के लिए दूर हो सकते हैं और ऐसे में उनका इस साल खेलना संभव नजर नहीं आ रहा है।
आपको इमोशनल कर देगी Mohammed Shami की ये रील वीडियो
*Mohammed Shami ने इंस्टाग्राम पर शेयर की काफी ज्यादा इमोशनल रील वीडियो।
*रील में अपनी बेटी के साथ नजर आए शमी, काफी लंबे समय बाद हुई दोनों की मुलाकात।
*इस दौरान शमी ने अपनी बेटी Bebo को कराई शॉपिंग, भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे थे मॉल।
*बेटी के लिए लिखा शमी ने कैप्शन, साथ ही इस रील पर शिखर धवन ने किया कमेंट।
Mohammed Shami और उनकी बेटी का क्यूट वीडियो
हाल ही में हार्दिक पांड्या से मिला था टीम इंडिया का ये गेंदबाज
आखिरी टूर्नामेंट गजब का था शमी के लिए
जी हां, मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2023 में खेला था, जो इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच था। साथ ही इस वर्ल्ड कप में शमी का सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन लिया था, साथ ही उनके खाते में सबसे ज्यादा विकेट भी थे। जिसके बाद वो क्रिकेट से दूर हो गए थे, ऐसे में शमी ना IPL 2024 और ना ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला पाए थे। वहीं अब देखना अहम होगा की इस खिलाड़ी की अब टीम इंडिया में कब और किस सीरीज से वापसी होती है।