दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद शमी की कोरोना टेस्ट आई निगेटिव - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद शमी की कोरोना टेस्ट आई निगेटिव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शमी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Mohammad Shami (Image Source: BCCI Twitter)
Mohammad Shami (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय टीम को 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन टी-20  मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

तेज गेंदबाज ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी हालिया कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शमी ने कोविड रिपोर्ट की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए साझा की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, इस वजह से वो उस सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह फिर टीम में उमेश यादव को भी शामिल किया गया था। और अब दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भी उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हुए मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं। इस टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज उमेश यादव, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का नाम शामिल है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें कि, अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं दी है। लेकिन उन्हें स्टैन्डबाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इस साल उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद।

close whatsapp