बीसीसीआई से आयीं मोहम्मद शमी के लिए एक और अच्छी खबर
अद्यतन - मार्च 18, 2018 3:11 अपराह्न

मोहम्मद शमी के जीवन में इतने दिन से चली आ रही दुःख भरी खबरे अब धीरे – धीरे थोडा कम हो रही है और उन्हें चैन की साँस लेने का थोडा मौका मिल रहा है. इसं सभी के पीछे का जो कारण है वह बिसीसी से मिल रही खबर के अनुसार शमी को वार्षिक अनुबंध में शामिल किया जा सकता है जो पहले इस विवाद के कारण उन्हें नहीं मिल सका था.
एंटी करप्शन यूनिट पर निर्भर
इस समय शमी के पूरे मामले की जांच एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार कर रहे है जिनकी रिपोर्ट के बाद ही शमी के करियर को लेकर सारे सवालों के जावाब मिल जायेंगे जिसके बाद इस बात का निर्णय भी हो जाएगा कि वह आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा ले सकेंगे या नहीं.
दुबारा मिल जायेगा वार्षिक अनुबन्ध
जिस तरह की इस समय खबरे निकलकर सामने आ रही है उसके उससे ऐसा लगा रहा है कि एंटी करप्शन यूनिट की जांच में शमी को दोषी नहीं पाया जाएगा जिसके बाद उन्हें बोर्ड की तरफ से दुबारा वार्षिक अनुबंध मिल जाएगा. क्योंकी बोर्ड की लॉ बुक में खिलाड़ियों के लिए बने कोड में इस क्लॉज़ का उल्लेख है.
तुरंत वापसी होगी शमी की
बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने डीएनए को दिए अपने बयान में कहा कि “एंटीकरप्शन यूनिट सिर्फ शमी के उपर लगे मोहम्मद भाई और अलिश्बा के साथ पैसे के लेनदेन मामले की जनच कर रहा है लेकिन यदि नीरज कुमार अपनी इस जांच में शमी को दोषी नहीं पाते है तो शमी को तुरंत वार्षिक अनुबंद दे दिया जाएगा.”
बाकी चीजों के लिए इंतजार नहीं कर सकते
इन आरोपों के अलावा मोहम्मद शमी के उपर और भी आरोप लगे हुए है, जिसके बारे में जब बीसीसीआई ऑफिशियल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “हाँ शमी के उपर और भी आरोप लगे है लेकिन उस मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही है और हम उनकी निजी जीवन से जुड़े हुए किसी विवाद को लेकर नहीं बैठ सकते है क्योकि ये सही नहीं है और बोर्ड के पास इस तरह की कोई ताकत भी नहीं है.”