Mohammed Shami की दौड़ देख फैन्स हुए खुश, 22 गज पर फिर से दिखेगा रफ्तार का कहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

Mohammed Shami की दौड़ देख फैन्स हुए खुश, 22 गज पर फिर से दिखेगा रफ्तार का कहर

Shami की नई रील वीडियो टीम इंडिया के लिए खुशखबरी की तरह है।

Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)

भले ही चोट ने काफी समय तक Mohammed Shami को क्रिकेट से दूर रखा था, लेकिन अब ये तेज गेंदबाज 22 गज पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। जिसका नजारा एक बार फिर से शमी ने इंस्टा रील के जरिए दिखाया है, जहां रफ्तार का ये सौदागर हवाओं से बातें करता हुआ नजर आ रहा है।

पहले घरेलू क्रिकेट खेलेंगे Mohammed Shami

Mohammed Shami अब टीम इंडिया में कभी भी वापसी कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले इस खिलाड़ी से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स आ रही है। इन रिपोर्ट् के अनुसार शमी दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, अगले महीने की 5 तारीख से शुरू हो रहे हैं इस टूर्नामेंट के जरिए शमी खुद को साबित करेंगे और लाल गेंद के खिलाफ वो फिर से कमाल करने पर फोकस करेंगे। वैसे इस दिलीप ट्रॉफी पंत, अक्षर पटेल, केएल राहुल सहित कई स्टार खिलाड़ी खेल सकते हैं।

Mohammed Shami की ये ‘दौड़’ देगी टीम इंडिया को बड़ी राहत

*Mohammed Shami की नई रील वीडियो टीम इंडिया के लिए खुशखबरी की तरह है
*जहां इस नई रील वीडियो में शमी दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं NCA के मैदान पर
*फिट हो गए हैं शमी, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी
*कैप्शन लिखा- मैं अपने लिए नहीं दौड़ता, उनके लिए भी दौड़ता हूं जो मेरे पर भरोसा करते हैं

NCA से Mohammed Shami ने पोस्ट किया है ये नया वीडियो

Trend को फॉलो करना आता है टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को

टेस्ट क्रिकेट में शमी का अनुभव काम आएगा

टीम इंडिया को इस साल अब एक भी वनडे सीरीज नहीं खेलनी, दूसरी टी20 टीम में शमी को शायद ही जगह मिले। ऐसे में इस तेज गेंदबाज का अनुभव टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में काम आएगा, जहां टीम इंडिया अब बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड से भी घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी पर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है, साथ ही ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेता है।

close whatsapp