'उनका नाम टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जरूर होगा'- मोहम्मद शमी को लेकर बोले किरण मोरे - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनका नाम टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जरूर होगा’- मोहम्मद शमी को लेकर बोले किरण मोरे

बीसीसीआई ने हाल ही में एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

Mohammed Shami & Kiran More (Photo Source: Twitter)
Mohammed Shami & Kiran More (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 8 अगस्त (सोमवार) को आगामी 2022 टी-20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के लिए प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को टीम में रखा गया है, जबकि एक्सप्रेस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं।

इस बीच, भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए था। शमी ने पिछले विश्व कप के बाद से टी-20 प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।

मोहम्मद शमी जरूर टी-20 वर्ल्ड कप में होंगे- किरण मोरे

स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज में किरण मोरे ने कहा कि, “हार्दिक ने जिस तरह से वापसी की वह प्रभावशाली था। वह अब 140+ गेंदबाजी कर रहा है। एक कप्तान ऐसा खिलाड़ी चाहता है – जो रन बना सके, विकेट ले सके। लेकिन मैं एक बात भी कहना चाहता हूं- यह टीम तब तक वर्ल्ड कप में नहीं जाएगी जब तक मोहम्मद शमी टीम में नहीं आएंगे। ये बैक-अप हैं जो विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।”

पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने आगे कहा कि, “शमी को विश्व कप के लिए जाना चाहिए, मैं अब भी यही कहता हूं। राहुल द्रविड़ के पास यही प्रक्रिया है, उन्हें बैकअप रखना पसंद है। अगर कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो अवेश खान जैसा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में काम आ सकता है। मुझे नहीं पता कि बुमराह की चोट किस हद तक है, लेकिन विश्व कप के लिए बुमराह (अगर फिट होते हैं) और शमी जरूर टीम में होंगे।”

इस बीच, टीम इंडिया एशिया कप के लिए यूएई जाने से पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे का सामना करेगी। मेन इन ब्लू एशिया कप के अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा और 2021 टी 20 विश्व कप के दौरान आखिरी बार मिली हार का सामना करने के बाद अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों से हार का बदला लेगा।

close whatsapp