सिराज में नहीं हुआ कोई सुधार, गेंद के बाद लंका टीम पर शब्दों से किया वार - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिराज में नहीं हुआ कोई सुधार, गेंद के बाद लंका टीम पर शब्दों से किया वार

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए हैं।

IND vs SL (Pic Source-Twitter)
IND vs SL (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए हैं।

जवाब में श्रीलंका टीम ने अभी तक काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की है और भारत ने इस मैच में पूरी तरह से दबाव बनाया हुआ है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने अभी तक जबर्दस्त गेंदबाजी की है और श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है।

हालांकि इस मुकाबले में देखा गया कि मोहम्मद सिराज श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज चरिथ असलंका के साथ किसी चीज को लेकर बहस करना शुरू कर दिए थे। वो श्रीलंकाई बल्लेबाज के ऊपर दबाव डालना चाह रहे थे लेकिन चरिथ असलंका ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। यह सब देखने को मिला श्रीलंकाई पारी के 8वें ओवर में।

मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको असलंका ने काफी अच्छी तरह से छोड़ दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज उनके पास आए और कुछ कहने लगे। असलंका ने इसका कुछ भी जवाब नहीं दिया और हंसने लगे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज ने हंसकर बात टाल दी।

श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए 358 रन बनाने की जरूरत है

भारत ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। टीम की ओर से विराट कोहली ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया जबकि रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली। श्रीलंका को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 358 रन बनाने होंगे।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?