Mohammed Siraj ने लार पर बैन हटने पर जताई ख़ुशी। CricTracker Hindi पर

“इससे गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी”- लार से बैन हटने के बाद मोहम्मद सिराज हुए बेहद खुश

सिराज का मानना है कि जब गेंद से मदद नहीं मिलती लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है।

Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटाने के फैसले के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस नियम के वापस आने से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी। बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार लगाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था।

सिराज ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है। यह हम सभी गेंदबाजों के लिए शानदार खबर है, क्योंकि जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हो तब इस पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है।’’ गुजरात के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘इसे कभी-कभी रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है। गेंद को शर्ट पर रगड़ने से गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती। लार लगाने से गेंद का एक छोर चमकीला बनाने में मदद मिलती है जो रिवर्स स्विंग के लिए महत्वपूर्ण होता है।’’

शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित हैं मोहम्मद सिराज

सिराज आईपीएल के इस सत्र में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह शुभमन गिल की अगुवाई में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। वह पिछले सत्र तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘नए सत्र से पहले गुजरात की टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है। आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक रहा है क्योंकि विराट (कोहली) भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास बहुत अच्छी टीम है।’’

सिराज ने कहा, “अगर आप गिल की बात करते हैं तो वह गेंदबाजों का कप्तान है। वह कभी आपको कुछ नया करने या अपनी रणनीति लागू करने से नहीं रोकता है। हम दोनों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में) किया था और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।’’

गुजरात टाइटंस के पास कैगिसो रबाडा, राशिद खान, इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे कुछ शीर्ष गेंदबाज हैं और सिराज ने कहा कि इससे उनका कुछ बोझ कम हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत अच्छी बात है क्योंकि आपके पास इतना अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जो कुछ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, जो टीम के लिए अच्छा है।

close whatsapp