लॉर्ड्स टेस्ट मैच में दिखा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का जादू लगातार 2 गेंदों में कुछ इस तरह हासिल किए 2 विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में दिखा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का जादू लगातार 2 गेंदों में कुछ इस तरह हासिल किए 2 विकेट

लगातार 2 शानदार गेंदों पर 2 विकेट हासिल किए मोहम्मद सिराज ने।

mohammed siraj dismisses dominic sibley and haseeb hameed in successive deliveries during 2nd test match against england
mohammed siraj dismisses dominic sibley and haseeb hameed in successive deliveries during 2nd test match against england

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में जहां भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम ने शतकीय शुरुआत देने का काम किया था। वहीं खेल के दूसरे दिन गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लगातार 2 गेंदों पर विकेट हासिल करते हुए सुर्खियां बटोरने का काम किया। सिराज ने पहले डॉमिनिक सिबली को 11 के निजी स्कोर पर राहुल के हाथों कैच आउट कराया तो वहीं अगली ही गेंद पर लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हसीब हमीद को बोल्ड कर दिया।

सिराज ने दोनों विकेट ऐसे समय हासिल किए जब इंग्लैंड टीम की ओपनिंग जोड़ी एक अच्छी शुरुआत की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी। सिबली और रोरी बर्न्स दोनों ने नई गेंद का अच्छी तरह से सामना करते हुए पहले के 14 ओवरों में कोई नुकसान टीम को नहीं होने दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान कोहली ने पारी का 15वां ओवर मोहम्मद सिराज को सौंपा और उन्होंने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट हासिल कर लिया।

नई गेंद से दिखे सिराज प्रभावी

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में स्विंग कंडीशन का अच्छी तरह से प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। जिसमें उन्होंने सिबली को शॉर्ट लेंथ गेंद का इस्तेमाल और बल्लेबाज ने लेग साइड की तरफ खेलने के प्रयास में अपना एक आसान कैच सिली मिड ऑन की तरफ थमा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी हसीब हसीद को तेज इनस्विंगर गेंद पर बोल्ड करते हुए इंग्लैंड को तुरंत ही दूसरा झटका भी देने का काम किया।

यहां पर देखिए मोहम्मद सिराज के उन 2 विकट को:

दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 364 के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें लोकेश राहुल ने जहां 129 रनों की पारी खेली तो वहीं ऋषभ पंत ने 37 जबकि रविंद्र जडेजा ने 40 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp