भारत के शानदार जीत के बीच सोशल मीडिया पर गलत वजहों से ट्रेंड करने लगे मोहम्मद सिराज

सिराज के इस व्यवहार को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा।

Advertisement

Mohammed Siraj and Temba Bavuma. (Photo Source: Disney+Hotstar)

सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन भी भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने अपने गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। अपने आक्रामक व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज तेंबा बवुमा के पैर पर ही गेंद दे मारी।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, मोहम्मद सिराज ने तेंबा बवुमा को एक गुड लेंथ गेंद डाली जिसे उन्होंने सीधे सिराज के हाथों में खेल दिया। इसके बाद सिराज को लगा कि बवुमा क्रीज के बाहर खड़े हैं। जिसके बाद सिराज अपने फॉलो-थ्रू से ही गेंद बवुमा की तरफ तेजी से फेंकी यह थ्रो सीधा बल्लेबाज के टखने पर जाकर लगी।

जिसके बाद बवुमा बेहद दर्द में दिखे जिस वजह से उन्होंने अपने फिजियो को मैदान पर बुलाया और 10 मिनट तक खेल को भी रोकना पड़ा। हालांकि सिराज ने तुरंत जाकर बवुमा से माफी मांगी ली। लेकिन कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और माइक हेसमैन को सिराज का ये व्यवहार पसंद नहीं आया।

माइक हेसमैन ने कहा कि सिराज को गेंद वापस फेंकने की कोई जरूरत नहीं थी, यह कोई अच्छा व्यवहार नहीं  है। वहीं सुनील गावस्कर ने भी आलोचना करते हुए कहा कि सिराज को इतनी आक्रामकता दिखाने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन सिराज ने बवुमा के पास जाकर उनसे माफी मांगी जो एक अच्छा उदाहरण है। सिराज का ये व्यवहार फैंस को भी पसंद नहीं आया और वो भी इस दृश्य को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे।

यहां देखिए सिराज और बवुमा का वह वीडियो

वहीं अगर मैच की बात करें तो सेंचुरियन में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया। भारत के लिए आखिरी विकेट अश्विन ने लिया, उन्होंने लुंगी एनगिडी को पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को जीत दिलाई। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 327 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई थी।

दूसरी पारी में भारत ने 174 रन बनाए और अफ्रीका के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 191 रन पर सिमट गई और भारत यह मैच 113 रन से जीत गया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

मोहम्मद सिराज के उस आक्रामक व्यवहार को लेकर फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार के प्रतिक्रिया

Advertisement