एशिया कप फाइनल के बाद लगातार दो मैचों से बाहर हो चुके हैं मोहम्मद सिराज, वर्ल्ड कप खेलने पर भी संशय!

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, भारत ने अपनी प्लेइंग XI में पिछले मैच से सिर्फ एक ही बदलाव किया है। दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वो अपने घर वापस लौट गए हैं और उन्हें यह छोटा सा ब्रेक टीम मैनेजमेंट द्वारा दिया गया है। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में वापस टीम से जुड़ जाएंगे। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि इस दूसरे वनडे मैच की भारतीय प्लेइंग XI में मोहम्मद सिराज की वापसी जरूर होगी लेकिन उन्हें फिर से टीम मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया है।

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने एशिया कप के फाइनल में सात ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी मौका नहीं मिला था और अब दूसरे वनडे में भी उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है।

तमाम लोग इस चीज से काफी हैरान है कि आखिर क्यों मोहम्मद सिराज को अब मौका नहीं दिया जा रहा है जब वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही नजदीक है। यही नहीं मोहम्मद सिराज इस समय आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर है।

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए थे। दोनों टीमों के लिए दूसरा वनडे भी जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारत दूसरे वनडे को अपने नाम कर लेता है तो वो तीन मुकाबलों की सीरीज को अपने नाम कर लेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। अगर वो लगातार वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी गेंदबाजी करते रहे तो यह ट्रॉफी इस बार भारतीय टीम की ही होगी।

Advertisement