तो इसलिए विकेट लेने के बाद सबको चुप कराते हैं मोहम्मद सिराज

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सिराज ने लिए हैं 4 विकेट।

Advertisement

Mohammed Siraj. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस समय इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा रखी है, हर इंग्लिश बल्लेबाज इस गेंदबाज की रफ्तार को समझने में नाकाम साबित हो रहा है। दूसरी ओर विकेट लेने के बाद सिराज का जश्न मामने का तरीका भी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

मोहम्मद सिराज ने जश्न का खोला राज

हर गेंदबाज विकेट लेने के बाद अलग-अलग तरीके से जश्न मनाता है, ऐसा ही कुथ मोहम्मद सिराज भी करते हैं। लेकिन उनका अंदाज एक दम अलग है और उनके जश्न मनाने के तरीके से ऐसा लगता है कि वो किसी को कुछ संदेश देना चाहते हैं।

*विकेट लेने के बाद चुप होने का इशारा करते हुए दौड़ते हैं सिराज।
*आलोचकों को जवाब देने के लिए करता हूं इस तरह का जश्न- मोहम्मद सिराज।
*विकेट लेने के बाद आलोचकों को चुप कर बताना चाहता हूं की में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं- सिराज।

इंग्लैंड सीरीज पर क्या बोले मोहम्मद सिराज?

इंडिया-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, वहीं पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर छूटा था। वहीं अब इस सीरीज को लेकर सिराज ने एक अहम बयान दिया है।

*तेज गेंदबाजों का होता है इंग्लैंड में अहम रोल- सिराज।
*सिराज के अनुसार एक लेंथ पर गेंदबाजी करने का प्लान।
*इंग्लैंड के खिलाफ शॉर्ट गेंद होंगी हमारा हथियार- सिराज।

एक नजर सिराज के करियर

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज का सफर आसान नहीं था, इस गेंदबाज ने अपने करियर में गरीब के साथ-साथ संघर्ष भी देखा है। सिराज के पिता जो अब इस दुनिया में नहीं रहे, उन्होंने अपने बेटे के सपने ऑटो चलकर पूरे किए थे।

*घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर खबरों में आए थे सिराज।
*इंडिया-A से भी सिराज ने किया था शानदार प्रदर्शन।
*जिसकी बदौलत इस गेंदबाजों को IPL में चुना गया।
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सिराज ने किया था डेब्यू और किया था शानदार प्रदर्शन।

Advertisement