जब नेट्स में केएल राहुल मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से हो गए थे परेशान, भारतीय गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब नेट्स में केएल राहुल मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से हो गए थे परेशान, भारतीय गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

इस समय मोहम्मद सिराज भारत के तीनों ही प्रारूपों के मुख्य तेज गेंदबाज हैं।

KL Rahul and Mohammed Siraj (Pic Source-Twitter)
KL Rahul and Mohammed Siraj (Pic Source-Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे 2020-21 में किया था। उन्होंने उस सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की जिसकी वजह से भारत ने कंगारू टीम को उन्हीं के घर में मात दी। मोहम्मद सिराज ने हाल ही में भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

बता दें, इस समय मोहम्मद सिराज भारत के तीनों ही प्रारूपों के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी वो अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सिराज ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अंडर-23 टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया था।

केएल राहुल IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेल चुके हैं। सिराज ने इस बात का खुलासा किया है कि जब वो राहुल को नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्हें लगातार बाउंसर फेंक रहे थे जिसपर भारतीय बल्लेबाज परेशान हो गए और उनसे पूछा कि क्या आपको इसके अलावा कुछ और आता है या नहीं।

जब केएल राहुल मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से हो गए थे परेशान

मोहम्मद सिराज ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में इस बात का खुलासा किया कि, ‘मैंने अंडर-23 टीम के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने एक मैच रणजी ट्रॉफी में भी खेला। मैंने 1 विकेट भी लिया लेकिन उसके बाद मुझे दो मुकाबलों से बाहर कर दिया गया और मैं टीम से भी बाहर हो गया। अगले साल RCB का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ और मैं वहां पर नेट गेंदबाज बनकर गया।

मैंने केएल राहुल को बाउंसर फेंकी और वो गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि खाली बाउंसर ही आता है तुझे। मैंने कहा नहीं भैया मुझे और भी चीजें पता है।’

मोहम्मद सिराज ने यह भी बताया कि उनके क्रिकेटिंग करियर में भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण का भी काफी बड़ा हाथ रहा है। सिराज ने आगे कहा कि, ‘अगले साल अरुण सर रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के कोच बने। चयनकर्ता मुझे रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित नहीं करना चाह रहे थे। अरुण सर ने कहा कि मुझे यह लड़का अपनी टीम में चाहिए। अगर आप मुझे एसोसिएशन में रखना चाहते हैं तो आपको यह शर्त माननी पड़ेगी वरना मैं नहीं आ रहा। अरुण सर आए और उन्होंने मुझे चुना और मैं उस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था।’

close whatsapp