'तुम्हारे पापा भी चाहते होंगे कि तुम इस दौरे पर पांच विकेट लो'- कुछ इस तरह से शास्त्री ने किया था सिराज का सपोर्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘तुम्हारे पापा भी चाहते होंगे कि तुम इस दौरे पर पांच विकेट लो’- कुछ इस तरह से शास्त्री ने किया था सिराज का सपोर्ट

सिराज 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी थे।

Mohammad Siraj and Ravi Shastri
Mohammad Siraj and Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री से मिले समर्थन के बारे में बताया है जब उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे 2020-21 के दौरान अपने पिता को खो दिया था। सिराज के पिता मोहम्मद गौस का नवंबर 2021 में फेफड़ों की बीमारी के कारण निधन हो गया था। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज सख्त क्वारंटाइन प्रतिबंधों के कारण अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लौट सके।

28 वर्षीय ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला था। सिराज पूरी सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक प्रमुख गेंदबाज रहे थे और ब्रिस्बेन के गाबा में पांच विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे, जहां भारत ने टेस्ट जीतकर और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

मैं उस समय उदास और बिखर गया था; रवि सर ने मेरा समर्थन किया : मोहम्मद सिराज

उस दौरे को लेकर मोहम्मद सिराज ने बैकस्टेज विद बोरिया चैट शो  के दौरान कहा कि, “जब मेरे पिताजी का निधन हुआ, तब रवि सर ने मेरा साथ दिया। वो मेरे पास आए और बोले, ‘देखो मियां, तुम्हारे पापा चाहते होंगे कि तुम इस दौरे पर पांच विकेट ले लो। मैं उस समय बहुत भावुक, उदास और बिखर गया था। मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है। हम सख्त क्वारंटीन में भी थे।”

तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, “मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या करूं, क्या मुझे घर वापस जाना चाहिए या यहां रहना चाहिए और पिताजी के सपने को पूरा करना चाहिए। फिर मैंने सोचा कि अगर मैं वापस जाता तो मुझे वहां भी क्वारंटाइन से गुजरना पड़ता। इसलिए मैंने सोचा कि बेहतर होगा कि मैं ऑस्ट्रेलिया में ही रहूं और अपने पिता के सपने को पूरा करूं।”

सिराज के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 29.64 की औसत से कुल 36 विकेट लिए हैं। सफेद गेंद के प्रारूप में, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने देश के लिए एकदिवसीय और T20I दोनों सहित नौ मैच खेले हैं। 28 वर्षीय ने सीमित ओवरों के प्रारूप में अब तक कुल दस विकेट लिए हैं।

close whatsapp