दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत बाद भी नहीं खुश है मोहिंदर अमरनाथ

Advertisement

Virat Kohli and Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह वापसी की है वह शानदार है क्योंकी उसके बाद टीम ने इस मैच में एक भी मैच नहीं हारा है, जिसमे आखिरी टेस्ट मैच के साथ 6 मैच की वनडे सीरीज और पहला टी20 मैच शामिल है और इसका श्रेय कहीं ना कही भारतीय गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी दिया जाना चाहिए. वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 5-1 से जीती लेकिन टीम के लिए चिंता की सिर्फ एक बात मध्यक्रम का अच्छा प्रदर्शन ना करना रहा है.

Advertisement
Advertisement

टेस्ट सीरीज जीतना जरुरी था

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय टीम के मध्यक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में इसका उल्लेख किया है साथ ही अमरनाथ ने इस बात का भी जिक्र किया कि भारतीय टीम को विदेशी दौरों पर टेस्ट सीरीज जीतने पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकी यही टीम का मुख्य लक्ष्य होता है.

वनडे सीरीज आराम से जीती

मोहिंदर अमरनाथ जो 1983 में भारतीय टीम के विश्व विजेता टीम के सदस्य थे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे के बारे में अपने लेख में भारतीय टीम के लिए लिखते हुए जो बात कही वह यह थी कि “हमने वनडे सीरीज को बड़े आराम से जीत लिया लेकिन हमारा मुख्य कार्य अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना था, भारतीय टीम को विदेशी दौरों पर टेस्ट सीरीज में किस तरह जीत हासिल की जा सके इस पर अभी काफी काम करना होगा.”

सिर्फ एक इंसान पर निर्भर

भारतीय टीम का विराट कोहली पर अधिक निर्भर रहने वाली बात को अमरनाथ ने भी लिखी जिसपर उन्होंने लिखा कि “मुझे ऐसा लगता हैं कि भारतीय टीम इस समय कप्तान कोहली पर ही निर्भर दिखाई दे रही वे इस समय उपरी क्रम में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे और ये भारत के लिए अच्छी बात है लेकिन विराट और शिखर के आलवा अन्य कोई भी बल्लेबाज इस समय अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन जिस दिन ये दोनों खिलाड़ी जल्दी आउट हो जायेंगे उस दिन टीम संकट में दिखाई देगी और जिसके लिए टीम के मध्यक्रम में जल्द सुधार करना होगा.”

Advertisement