पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मोईन खान और आकिब जावेद को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दोनों पूर्व खिलाड़ियों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर चुकी है बातचीत: सूत्र

Advertisement

Moin Khan and Aaqib Javed of Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष रमीज राजा कुछ पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड में शामिल करने का विचार कर रहे हैं। इसके लिए पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद और मोईन खान पीसीबी के शीर्ष पदों के लिए मजबूत विकल्प माने जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

आकिब जावेद PSL में Lahore Qalandars के हेड कोच भी रह चुके हैं, जबकि मोईन खान Quetta Gladiators के साथ जुड़े हुए हैं। सूत्रों की माने तो बोर्ड ने उच्च पदों के लिए इन दोनों खिलाड़ियों से संपर्क किया है और उम्मीद यही की जा रही है कि इन्हे कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में इस समय चीजें ठीक नहीं हैं। पहले कुछ खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट के रवैये के कारण संन्यास ले लिया था और बाद में जब पीसीबी को नया अध्यक्ष मिला तो टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था और अब पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान (CEO) ने भी इस्तीफा दे दिया है।

पीसीबी ने बुधवार (29 सितम्बर) को एक बयान में वसीम खान के इस्तीफे की पुष्टि की। वसीम खान को 2019 में पूर्व पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी द्वारा मुख्य कार्यकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।”

वसीम खान के इस्तीफा देने के बाद बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा

सीईओ वसीम खान के पद से इस्तीफा देने के बाद बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि “पीसीबी के साथ अपने समय के दौरान, वसीम ने उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया। विशेष रूप से कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद जब बहुत कम जानकारी उपलब्ध थी और यह सुनिश्चित करने के लिए सटीक निर्णय लेने की आवश्यकता थी कि क्रिकेट अप्रभावित रहे और घरेलू स्तर पर खेला जाता रहे। पीसीबी वसीम के अच्छे नेतृत्व के लिए उनका आभारी है।”

Advertisement