भारतीय फैन्स ने पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब को बुरी तरह रूला दिया!
टीम इंडिया से सुपर-12 में अपना पहला मैच बुरी तरह हारी है पाकिस्तान टीम।
अद्यतन - अक्टूबर 25, 2022 2:29 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैन मोमिन शाकिब को तो आप जानते ही होंगे, 2019 में इस फैन ने सुर्खियां बटोरी थी और उसके बाद से ये लगातार खबरों में बना रहता है। लेकिन इस बार ये फैन मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है और उसका कारण है टीम इंडिया के खिलाफ जो पाक टीम की हार हुई है और इस फैन के अब हर कोई मजे ले रहा है।
मोमिन शाकिब ने 2019 में ऐसा क्या किया था?
साल 2019 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसमें भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया था। उसके बाद पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें इस फैन काफी फनी चीजें करते हुए पाक टीम को टारगेट किया था।
जब भारतीय फैन्स के आगे झुक गया मोमिन शाकिब
*टीम इंडिया से सुपर-12 में अपना पहला मैच बुरी तरह हारी है पाकिस्तान टीम।
*पाकिस्तान की हार के बाद वायरल फैन मोमिन शाकिब का एक वीडियो आया सामने।
*इस नए वायरल वीडियो में टीम इंडिया के फैन्स से दोस्ती करने में लगा है शाकिब।
*साथ ही इस फैन ने भारतीय फैन्स को लगाया गले, वीडियो आया लोगों को पसंद।
मोमिन ने कुछ ऐसे की हार के बाद भारतीय फैन्स से बात
पाकिस्तान टीम की हार के बाद उदास हो गया ये फैन काफी
आखिरी गेंद तक गया था इंडिया-पाक का मैच
जी हां, इंडिया-पाकिस्तान का मैच आखिरी गेंद तक गया था, जहां इस मैच के हीरो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या रहे थे और इस मैच में नो बॉल को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।