IND vs ENG: पूर्व इंग्लिश स्पिनर का बड़ा बयान कहा- इंग्लैंड कर सकता है भारत का टेस्ट सीरीज में 5-0 से सफाया

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया था।

Advertisement

Tom Hartley (Photo Source: X/Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में, मेहमान इंग्लैंड ने बल्लेबाज ओली पोप (196 रन) और उसके बाद स्पिनर टाॅम हार्टले (7 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर 28 रनों से जीत हासिल की थी।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, यह भारतीय टीम के लिए पहली बार नहीं है जब उसने किसी घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच को गंवाया है। इससे पहले भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में पहला टेस्ट मैच गंवाया था और साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए पहले मैच में भी हार का सामना किया था।

हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इन दोनों ही टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था। तो वहीं क्रिकेट पंडितों का मानना है कि कुछ ऐसी ही इस बार भी होते हुए नजर आएगा। दूसरी ओर, अब इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है। पनेसर का कहना है कि इंग्लैंड इस सीरीज में भारत का 5-0 से सफाया कर सकती है।

मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर मोंटी पनेसर ने न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से कहा- अगर ओली पोप और टाॅम हार्टले इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो तो इंग्लैंड भारत का 5-0 से व्हाइटवाॅश कर सकती है। यह हो सकता है, यह एक बहुत बड़ी जीत है।

पनेसर ने आगे कहा- किसी ने सोचा नहीं था कि कि ऐसा संभव हो पाएगा। हर कोई सोच रहा था कि पहली पारी में 190 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड हार जाएगा। लेकिन ओली पोप ने शानदार पारी खेली, जो टेस्ट क्रिकेट में खेली गई कुछ बेहतरीन पारियों में से एक थी। रोहित शर्मा को कुछ भी नहीं पता था।

Advertisement