'ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान को ही याद रखा जाता है'- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली पर साधा निशाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान को ही याद रखा जाता है’- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली पर साधा निशाना

विराट की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते हैं।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट में सफलता दिलाई। लेकिन एक भी आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के चलते विराट कोहली को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। हाल ही में विराट कोहली ने खुद के ऊपर एक फेल कप्तान के टैग को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आए।

इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर, विराट कोहली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। पनेसर ने कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि, आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को ही हमेशा याद रखा जाता है।

भारत के कप्तान पर काफी दबाव रहता है- मोंटी पनेसर

RCB Podcast Season-2 में विराट कोहली ने फेल कप्तान कहलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, मेरी कप्तानी में टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन तब भी मुझे एक फेल कप्तान का दर्जा दिया जाता है। मैंने अपने आप को कभी उस नजरिए से जज नहीं किया है।

कोहली के बयान पर अपनी राय रखते हुए मोंटी पनेसर ने विराट कोहली पर निशाना साधा है। मोंटी पनेसर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दुर्भाग्य से, यह भारत के कप्तान होने का दबाव है। दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों को कोई याद नहीं रखता है। हम हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट के विजेताओं को याद रखते हैं।’

विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड है शानदार

विराट कोहली भले ही एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकामयाब रहे हैं। लेकिन बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड शानदार है। अपनी कप्तानी में 68 में से 40 मैच जीतने वाले विराट कोहली को भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान माना जाता है।

2018 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर विराट ने टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिग में नंबर-1 स्थान पर पहुंचाया था। विराट की कप्तानी में भारत एक भी टेस्ट मैच घर पर नहीं हारी है। वहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मैचों में से 65 मुकाबले और टी-20 में 50 में से 30 मुकाबले जीते हैं।

close whatsapp