इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण में दिख सकते है अधिक बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलते हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण में दिख सकते है अधिक बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलते हुए

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal of Bangladesh. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां संस्करण अप्रैल 2018 में शुरू होगा लेकिन इसके लिए तैयारीं अभी से शुरू हो गयीं है, जिसमे आईपीएल में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी जनवरी के आखिरी हफ्ते 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित की जायेगी जिसमे दुनियां भर के खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने वाली 8 टीमें खरीदने की कोशिश करेंगी और इसके लिए अभी से सभी टीम मैनेजमेंट गुणा भाग में लग गयें है, कि उन्हें किस खिलाड़ी को लेना है और किसे नहीं.

विदेशी खिलाड़ीयों पर रहेगी सबकी नजर

आईपीएल में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को लेकर सिर्फ नीलामी प्रक्रिया में फोकस नहीं रहता है, बल्कि कई विदेशी खिलाड़ियों को लेने के लिए भी टीम आपस में जंग करती है. इससे जहाँ विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय हालात में खेलने का मौका मिलता वहीँ जब वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए भारत का दौरा करते है तो इसका उन्हें लाभ भी मिलता है.

6 बांग्लादेसी खिलाड़ी खेल सकते है

बांग्लादेश के काफी कम खिलाड़ी अभी तक आईपीएल में दिखे है, जिसमे सभी को सिर्फ केकेआर से खेलने वाले आलराउंडर शाकिब अल हसन और सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नाम सभी को याद होगा लेकिन इस बार आईपीएल 2018 के सीजन इनके अलावा 6 और बांग्लादेशी खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए दिख सकते है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें दी अनुमति

एक खबर के अनुसार इस बार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 6 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अनुमति दे दी है. इन खिलाड़ियों में मह्मदुल्लाह रियाद, मेहेदी हसन, शब्बीर रहमान, लिंटन कुमार दास और अबुल हसन राजू को अनुमति प्रदान की है.

तमीम चुने तो गयें थे लेकिन खेले नहीं

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इक़बाल इससे पहले साल 2012 और 2013 में पुणे वारियर्स टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, वहीँ बांग्लादेश के मह्मदुल्लाह रियाद को टी20 लीग खेलने का अनुभव है और इससे पहले वे पाकिस्तान सुपर लीग और कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेल चुके है.

close whatsapp