गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल ने किया ट्वीट जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर किए गए ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल ने किया ट्वीट जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर किए गए ट्रोल

LSG टीम के कप्तान केएल राहुल पहले ही मैच में गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में 2 नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला देखने को मिला। जिसमें दोनों ही टीमों ने अपने डेब्यू सीजन की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से की। जहां गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं, वहीं LSG टीम की कमान प्रतिभाशाली खिलाड़ी केएल राहुल संभाल रहे हैं।

जिसके बाद इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मोहम्मद शमी के शानदार स्पेल की वजह से उन्होंने LSG टीम के शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 29 के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिए थे। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल को गोल्डन डक पर ही मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा था।

हालांकि इसके बावजूद LSG की टीम 20 ओवरों में 158 का स्कोर बनाने में सफल रही लेकिन गुजरात टाइटंस टीम में शामिल विस्फोटक खिलाड़ी राहुल तेवातिया की धमाकेदार पारी के चलते गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को रोमांचक तरीके से हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की और सीजन की भी बेहतरीन तरीके से शुरुआत की।

इस हार के बावजूद LSG टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने लड़ने का जो जज्बा दिखाया उसकी तारीफ की जानी चाहिए। लेकिन उनके इस ट्वीट को कुछ फैंस ने पसंद नहीं किया जिसके चलते सोशल मीडिया पर राहुल को इस समय ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

केएल राहुल को ट्वीट की वजह से होना पड़ा ट्रोल

केएल राहुल के ट्वीट को लेकर बात की जाए तो उन्होंने टीम की फील्डिंग के दौरान कुछ फोटो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘हम जिस तरह से मैच में लड़े उससे ऐसा लगता है हम जीते हैं।’ इसके बाद जैसे ही फैंस ने केएल राहुल के इस ट्वीट को देखा उसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार सोशल मीडिया पर होना पड़ा।

यहां पर देखिए फैंस ने किस तरह से केएल राहुल को ट्रोल किया:

तेवातिया ने गुजरात टाइटंस को दिलाई रोमांचक जीत

LSG की टीम 29 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद आयुष बदोनी ने शानदार 54 रनों की पारी खेली और दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 87 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 20 ओवरों में 158 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। दीपक ने इस मुकाबले में 41 गेंदों में शानदार 55 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी अपने शुरुआती 2 विकेट 15 के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और मैथ्यू वेड ने टीम को संभाला और उसके बाद अंत में राहुल तेवातिया की शानदार 40 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाने का काम किया।

close whatsapp