वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी को देख अजय जडेजा ने कुछ इस अंदाज में की उनकी तारीफ

रिषभ पंत ने दूसरे टी-20 मैच में 28 गेंदोंं में खेली 52 रनों की पारी।

Advertisement

Rishabh Pant. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 18 फरवरी को ईडन गार्डन्स में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने मेहमान टीम को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 187 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के खिलाफ केवल 28 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

रिषभ पंत ने युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर केवल 35 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी से सबको प्रभावित किया। तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा काफी प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा कि काफी समय बाद पंत से ऐसी पारी देखने को मिली। पंत ने अहम मौके पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जमाया। वह अंत तक टिके रहे और उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने पंत के साथ अय्यर की भी सराहना की उन्होंने कहा दोनों बल्लेबाजों की उपयोगी साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम को एक अच्छा स्कोर मिला।

उन 28 गेंदों के दौरान पंत सही मानसिकता में थे- अजय जडेजा

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने क्रिकबज पर दिए अपने बयान में कहा कि “आज का दिन शानदार था। मैं कौशल से अधिक उनके द्वारा दिखाए गए स्वभाव की प्रशंसा करता हूं। जब कोई खिलाड़ी पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करता है और फिर बाउंड्री से शुरुआत करता है। तब उसको एक बेहतर मानसिकता में आने का समय मिल जाता है। उन 28 गेंदों के दौरान पंत की मानसिकता बिल्कुल साफ थी।”

अजय जडेजा ने अय्यर की तारीफ में कहा कि “वेंकटेश अय्यर ने उनके साथ एक पार्टनर की तरह खेला और उनका भरपूर साथ दिया। पंत के साथ एक प्रॉब्लम ये थी कि कभी-कभी वह सोचता कि वह अकेला है जो इस पारी को आगे ले जा सकते हैं। लेकिन अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली। ये साझेदारी सिर्फ पंत पर डिपेंड नहीं रही।”

187 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार मुकाबला किया। लेकिन मेहमान टीम 178 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा।

Advertisement