ब्रावो ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड तो पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज ने किया यह खास ट्वीट

साल 2013 और 2015 में ड्वेन ब्रावो ने जीता था पर्पल कैप।

Advertisement

Dwayne Bravo. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और इस सीजन की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में CSK के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक ड्वेन ब्रावो ने IPL में एक बड़ी उपलब्धि हासिल है, वह अब इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो से पहले श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम यह रिकॉर्ड था।

Advertisement
Advertisement

CSK ने इस सीजन में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला था जिसमें ब्रावो ने 3 विकेट हासिल किए थे और मलिंगा की बराबरी की थी। उसके बाद 31 मार्च को ब्रावो ने दीपक हुड्डा के रूप में एक विकेट हासिल किया और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

दिग्गज ऑलराउंडर के इस उपलब्धि हासिल करने के बाद कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। उसी क्रम में लसिथ मलिंगा ने भी ब्रावो को लेकर बयान दिया है और उनको शुभकामनाएं दी। मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। उनके यॉर्कर का सामना करना हर बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता था।

“ड्वेन ब्रावो एक चैंपियन हैं”- लसिथ मलिंगा

इस बीच महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने ट्वीटर पर ब्रावो को उनके इस खास उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि, “ब्रावो एक चैम्पियन गेंदबाज हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए बधाई। और आगे जाना है।”

ब्रावो डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह IPL के उद्घाटन वर्ष 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने IPL की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के साथ की थी लेकिन 2011 में ब्रावो को CSK ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। 2011 में चेन्नई ने दूसरा खिताब अपने नाम किया था उस दौरान वह टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने अपने IPL करियर में वर्ष 2013 और 2015 में दो बार पर्पल कैप अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement