टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक 2023 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट अपने नाम किए हैं
आज हम आपको बताते हैं अभी तक 2023 में किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा वनडे विकेट हासिल किए है।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 12:44 अपराह्न

हाल ही में एशिया कप 2023 टूर्नामेंट संपन्न हुआ जिसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट हासिल किए थे। 2023 में अभी तक कई गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।
आज का यह लिस्टिकल गेंदबाजों के लिए ही है। आज हम आपको बताते हैं अभी तक 2023 में किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा वनडे विकेट हासिल किए है।
5- मार्क अडेयर- 27 विकेट

आयरलैंड के शानदार तेज गेंदबाज मार्क अडेयर ने अभी तक 2023 में वनडे प्रारूप में 27 विकेट हासिल किए हैं। बता दें, इसी साल आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच इंग्लैंड में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई थी।
इस वनडे सीरीज में मार्क अडेयर ने कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने यह विकेट 19.43 के औसत से हासिल किए थे। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर थे।
उससे पहले इन्हीं दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें तीन मुकाबलों में दो विकेट इस शानदार गेंदबाज ने झटके थे। 2023 की शुरुआत में आयरलैंड और जिंबॉब्वे के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी और उसमें भी मार्क अडेयर ने कमाल की गेंदबाजी की थी।