Champions Trophy 2025

Champions Trophy के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, अब तक रहा है भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है।

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। अब तक 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। पहली बार साल 1998 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। वहीं भारत ने आखिरी बार 2013 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

इस टूर्नामेंट के हर संस्करण में अब तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त प्रदर्शन हमें देखने को मिले है। चाहे वो बल्लेबाज हो या गेंदबाज इस टूर्नामेंट एक हर एक संस्करण में प्लेयर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से भी खिलाड़ियों का दिल जीता है। ऐसे में इस आर्टिकल में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।

क्रिस गेल (474 रन)

Chris Gayle (Image Credit- Twitter X)
Chris Gayle (Image Credit- Twitter X)

इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का है। उन्होंने साल 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी में 8 मुकाबले खेले थे। उस 8 पारियों में 79 की औसत के साथ 474 रन बनाए थे। उस संस्करण में उन्होंने 3 शतक लगाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन था। गेल ने उस सीजन में 62 चौके और 10 छक्के लगाए थे। उस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज फाइनल में हार गई थी।

शिखर धवन (363 रन)

Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)
Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2013 में इस टूर्नामेंट के दौरान 5 मुकाबले खेले थे। उनकी 5 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 90.75 की शानदार औसत के साथ 363 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। उनका बेस्ट स्कोर 114 रन रहा था। भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

सौरव गांगुली (348 रन) 

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

भारतीय टीम के एक और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में 4 मैच खेले थे। इसकी 4 पारियों में 116 की धमाकेदार औसत के साथ 348 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141* रन रहा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को उस टूर्नामेंट में जीत मिली थी।

शिखर धवन (338 रन) 

Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)
Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)

इस टूर्नामेंट में जब-जब धवन को खेलने का मौका मिला तब उन्होंने हर बार में अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गब्बर का नाम है। उन्होंने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मुकाबले खेले थे और 67.60 की औसत से 338 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन रहा था। 2017 में भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हार गई थी।

close whatsapp