Most runs in World cup (ODI + T20): वनडे और टी20 मिलाकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Most runs in World cup: टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने ODI और T20I वर्ल्ड कप दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

वनडे और टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट दी गई है - आइए जानें कौन है टॉप पर?

Virat Kohli – Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli – Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

Most runs in ODI & T20 World Cup history : व्हाइट बॉल वर्ल्ड कप दो फॉर्मेट में खेला जाता है, एक है वनडे और दूसरा टी20 फॉर्मेट। आज कल कुछ बल्लेबाज वनडे स्पेशलिस्ट होते हैं तो कुछ टी20 फॉर्मेट स्पेशलिस्ट। दोनों फॉर्मेट को खेलने की शैली अलग है जिसके कारण ODI और T20I वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी अलग-अलग नाम देखने को मिलता है।

लेकिन इस लिस्ट में हम किसी एक नहीं बल्कि दोनों फॉर्मेट (Most Runs in ODI+T20I World Cup) को मिलाकर देखेंगे की किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यहां वनडे और टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट दी गई है – आइए जानें कौन है टॉप पर?

5. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) 

Cricket World Today
Kumar Sangakkara says the Lahore attack was the lowest point in his career. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा वनडे और टी20 विश्व कप इतिहास में 67 पारियों में कुल 2193 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। संगकारा ने साल 2014 में टी20 विश्व कप जीता था लेकिन वह अपने शानदार करियर के दौरान वनडे विश्व कप नहीं जीत सके।

4. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

Sachin Tendulkar. (Photo by Mark Nolan/Getty Images)
Sachin Tendulkar. (Photo by Mark Nolan/Getty Images)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस Most Runs in ODI & T20I World cup की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 44 पारियों में 6 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 2,278 रन बनाए हैं।

आपको यह बता दें कि उनके सभी रन वनडे विश्व कप में आए क्योंकि 2012 संस्करण तक सक्रिय खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने कभी टी20 विश्व कप में भाग नहीं लिया।

Page 1 / 2
Next

close whatsapp