ओपनिंग करने की वजह से रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बच गया, वर्ना….: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने किया बड़ा खुलासा

इयान चैपल की मानें तो भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद रोहित की बल्लेबाजी एक अलग स्तर में पहुंच गई है।

Advertisement

Rohit Sharma and Ian Chappell (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने की वजह से रोहित शर्मा का करियर बच गया। बता दें, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेल तमाम आलोचकों की बोलती बंद कर दी थी।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा के शतक की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा छुआ। इसके बाद मेजबान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन से मात दी। इयान चैपल की मानें तो भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद रोहित की बल्लेबाजी एक अलग स्तर में पहुंच गई है।

इयान चैपल ने अपने मिड डे के कॉलम में लिखा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने की वजह से रोहित शर्मा का करियर बच गया। ऐसा लग रहा था कि वो नीचे बल्लेबाजी करते हुए अपनी कला को खराब कर रहे हैं लेकिन विराट कोहली से ऊपर बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने अपने खेल को पूरी तरह से बदल दिया। कप्तान की भूमिका मिलने के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी एक अलग स्तर में चली गई है।’

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी थका दिया था: इयान चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आगे लिखा कि, ‘नागपुर की पिच में रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने यह भी दिखाया कि उन्हें अपने डिफेंस में काफी भरोसा है। इस टर्निंग ट्रैक में उन्होंने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की।

रोहित शर्मा ने सिर्फ अलग-अलग शॉट्स ही नहीं खेले बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी काफी परेशान कर दिया। उन्होंने सभी खिलाड़ी को यह बता दिया कि भारतीय पिचों में कैसे खेला जाता है। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी की।’

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। तमाम प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि इस दूसरे टेस्ट में भी मेजबान जीत दर्ज करें और बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए।

Advertisement