IPL 2024: कैच पकड़ने के मामले में MS Dhoni ने अपने नाम किया एक और महा-रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले WK बने

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया धोनी ने ये मुकाम

Advertisement

MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 DC vs CSK: आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 13वां मैच आज 31 मार्च, रविवार को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर, तिहरा शतक जड़ दिया है।

Advertisement
Advertisement

लेकिन आपको बता दें कि धोनी का यह शतक रनों के मामले में नहीं, बल्कि विकेट के पीछे कैच और स्टंप करने को लेकर है। मैच में जैसे ही धोनी ने विकेट के पीछे रविंद्र जडेजा की गेंद पर पृथ्वी शाॅ का कैच लपका तो धोनी ने इस रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि इस कैच को लपकने के साथ धोनी विकेट के पीछे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी के बाद दूसरे नंबर पर 274 शिकार के पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल हैं और फिर तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकाॅक (270) का नाम आता है।

दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके सामने जीत के लिए रखा 180 रनों का लक्ष्य

दूसरी ओर, आपको विशाखापट्टनम में जारी इस मैच के बारे में जानकारी दें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली के लिए आज ओपनिंग में पृथ्वी शाॅ और डेविड वाॅर्नर ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े।

शाॅ 43 तो वाॅर्नर ने 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तो वहीं मिचेल मार्श ने 18 रनों का योगदान दिया। हालांकि, इनफाॅर्म ट्रिस्टन स्टब्स (0) ने आज निराश किया। हालांकि, अंत में ऋषभ पंत ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली चेन्नई के सामने 192 रनों का टारगेट रखने में सफल रही। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या चेन्नई इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?

Advertisement